आजकल वीकेंड या छुट्टियों पर बाहर खाना खाना आम बात हो गई है, और जब बात McDonald's जैसी इंटरनेशनल फूड चेन की हो, तो लोग बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटते. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि McDonald's जैसे ब्रांड से कोई व्यक्ति मुफ्त में खाना खा सकता है – वो भी एक बार नहीं, बल्कि पांच बार?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने दावा किया है कि उसने एक खास "ट्रिक" अपनाकर फाइव-टाइम्स फ्री में McDonald’s का खाना खाया और स्टाफ को भनक तक नहीं लगी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो ट्रिक
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @_anuragrajput नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो की शुरुआत में युवक कहता है— "आज मैं टेस्ट करूंगा कि नकली बिल दिखाकर कितनी बार McDonald’s से फ्री में खा सकता हूं." इसके बाद वह आउटलेट के अंदर जाता है और उन टेबलों से पुराने बिल उठाता है, जहाँ ग्राहक पहले ही खाना खाकर जा चुके होते हैं. फिर वह उन बिलों को दिखाकर काउंटर पर यह शिकायत करता है कि उसे अब तक ऑर्डर नहीं मिला है. स्टाफ माफी मांगते हुए बिना ज़्यादा सवाल किए उसका ऑर्डर दोबारा तैयार कर देता है. यही प्रक्रिया युवक कई बार दोहराता है, और हर बार अलग-अलग स्टाफ के सामने जाकर फ्री में खाना हासिल कर लेता है.
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अब तक इसे 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. कुछ लोगों ने इस ‘जुगाड़’ को मजेदार बताया, वहीं बहुत से यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और नैतिकता के खिलाफ करार दिया. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा“अब कौन-कौन ये ट्रिक ट्राई करने जा रहा है?” दूसरे ने कहा— “भाई तेरा चैनल सब्सक्राइब कर रहा हूं, फायदा मेरा ही है.” वहीं एक और ने लिखा— “अब McDonald's वाले बिल फाड़ने लगेंगे ऑर्डर देने के बाद.” हालांकि, आलोचना भी कम नहीं हुई. एक यूजर ने गुस्से में लिखा— “नई जनरेशन कितना गिर चुकी है, हराम का खाना खा रही है.” दूसरे ने कहा— “McDonald’s के सिस्टम में सब रिकॉर्ड होता है, ऐसा दोबारा करना मुश्किल है.” एक अन्य यूजर ने लिखा “ये वीडियो भले ही वायरल हो जाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये तरीका सही है.”
क्या यह तरीका वाकई काम करता है?
कई पूर्व McDonald’s कर्मचारियों और ग्राहकों ने बताया कि इस तरह की ट्रिक हर जगह काम नहीं करती. दरअसल, ज्यादातर आउटलेट्स में ऑर्डर सिस्टम डिजिटली ट्रैक होता है और हर बिल पर एक यूनिक कोड होता है. इसके अलावा, किचन में एक मॉनिटर लगा होता है जिसमें सभी पेंडिंग और डिलीवर किए गए ऑर्डर की जानकारी रहती है. इसलिए यह "हैक" हर जगह संभव नहीं है और अगर कोई पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई भी हो सकती है.
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. भारत 24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: अब पूरे देश में होगा SIR, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया; जानें चुनाव आयोग ने हलफनामें में क्या बताया