हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हट्टी समुदाय के दो भाइयों ने हजारों स्थानीय लोगों की उपस्थिति में एक सार्वजनिक समारोह में एक ही महिला से विवाह किया. सुनीता चौहान ने प्रदीप और कपिल नेगी से पारंपरिक बहुपत्नी प्रथा, जिसे स्थानीय रूप से " जोड़ीदारा" कहा जाता है, के तहत विवाह किया.