'AC कहां है..', दुल्हन की ये बात सुनकर चिढ़ गया दूल्हा, मैरिज होम में काटा बवाल, शादी हो गई कैंसिल

    यह पूरा मामला शमसाबाद कस्बे के एक मैरिज होम का है, जहां दूल्हा पक्ष ने शादी का इंतज़ाम किया था. लड़की फिरोजाबाद से आई थी और बारात धूमधाम से पहुंची थी. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन जैसे ही दुल्हन को एक कमरे में ठहराया गया, वहां न एसी था और न ही ढंग से चलने वाला पंखा.

    marriage broken for ac in Agra Dulha Dulhan News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं, “अब शादी के लिए सात वचन नहीं, सात सुविधाएं जरूरी हैं.” दरअसल, यहां एक शादी समारोह में उस वक्त बवाल मच गया जब दुल्हन ने दूल्हे से एक सीधा-सा सवाल पूछ लिया कि AC कहां है? इस एक सवाल ने पूरे विवाह समारोह का तापमान बढ़ा दिया.

    क्या है पूरा मामला?

    यह पूरा मामला शमसाबाद कस्बे के एक मैरिज होम का है, जहां दूल्हा पक्ष ने शादी का इंतज़ाम किया था. लड़की फिरोजाबाद से आई थी और बारात धूमधाम से पहुंची थी. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन जैसे ही दुल्हन को एक कमरे में ठहराया गया, वहां न एसी था और न ही ढंग से चलने वाला पंखा. भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

    दूल्हे ने कहे अपशब्द, फिर शादी कैंसिल

    दुल्हन ने पहले अपने परिवार को जानकारी दी और फिर वर पक्ष से पूछा गया कि कम से कम AC तो लगवा देते. इस पर दूल्हे का जवाब और रवैया, दोनों इतने ठंडे थे कि गर्मी और बढ़ गई. बात-बात में दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिवार को लेकर कुछ अपशब्द कह दिए. बस, फिर क्या था दुल्हन ने साफ कह दिया कि अब ये शादी नहीं होगी.

    रिश्तेदारों ने समझाया, बड़े-बुजुर्गों ने मनाया, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही. मामला इतना गरमा गया कि देर रात पुलिस तक मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद भी जब समझौता नहीं हो पाया, तो रविवार सुबह दुल्हन अपने परिजनों के साथ बिना शादी किए वापस लौट गई. इस बीच, दुल्हन की मां ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें दहेज में ज्यादा मांग का भी आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: फोन करके फंसी सोनम, कैसे खुला राजा रघुवंशी की हत्या का राज? पत्नी ने हनीमून पर बुलवाए थे भाड़े के हत्यारे, पढ़ें Inside Story