फिर लौट रही हैं शिवानी शिवाजी रॉय, Mardaani 3 का पहला लुक आउट; जानें फिल्म कब होगी रिलीज

    रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आने वाली है. दरअसल फिल्म मरदानी 3 का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसी के साथ-साथ फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है.

    Mardaani 3 First Look Out Know When Film will release in cinema'
    Image Source: Social Media- Instagram

    Mardaani 3 First Look Out:  बॉलीवुड की ‘लेडी सिंघम’ रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में स्क्रीन पर लौटने वाली हैं. जी हां, ‘मर्दानी 3’ का बहुप्रतीक्षित ऐलान आखिरकार हो गया है और इसी के साथ सामने आया है फिल्म से रानी मुखर्जी का धाकड़ फर्स्ट लुक. यश राज फिल्म्स ने होली 2026 के लिए फैंस को जबरदस्त गिफ्ट देते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है.

    इस बार लड़ाई और भी तीखी होगी

    इस सीरीज की ताकतवर लेडी ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर क्राइम के खिलाफ अपनी जंग शुरू करेंगी. YRF ने ऐलान करते हुए लिखा, "मर्दानी 3 के लिए उल्टी गिनती शुरू. होली पर फिर अच्छाई बुराई से लड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय लौट रही हैं 27 फरवरी 2026 को.  रानी मुखर्जी के फैंस इस खबर से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    फर्स्ट लुक पोस्टर पर फैन्स बोले – ‘रानी इज़ बैक विद अ बैंग’

    जैसे ही फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर रानी की तारीफों के पुल बंध गए. पोस्टर में रानी वही पुराने अंदाज़ में  गन हाथ में, आंखों में आग, और चेहरे पर वही जुनून – बिल्कुल ‘मर्दानी’ स्टाइल में नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिवानी शिवाजी रॉय इज़ बैक! अब किसी को नहीं छोड़ेगी." दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि , "उन्हें YRF स्पाई यूनिवर्स में लाओ." कई फैंस ने फिल्म की टोन को लेकर एक्साइटमेंट जताया खासतौर पर जब खुद रानी ये कह चुकी हैं कि "मर्दानी 3 डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी."

    यह भी पढ़े: सितारे जमीन पर में कैसा होगा आमिर खान का किरदार? बोले फिल्म देखकर छूट जाएगी हंसी


    फैंस के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक इमोशन है

    2014 की मर्दानी और 2019 की मर्दानी 2 ने रानी मुखर्जी को एक नए सुपरस्टार अवतार में पेश किया था. एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी, जो सिस्टम से नहीं डरती, क्रिमिनल्स को नहीं बख्शती और हर हाल में न्याय के लिए लड़ती है. अब ‘मर्दानी 3’ के जरिए वो एक बार फिर समाज की काली सच्चाइयों से भिड़ने आ रही हैं, और दर्शक उन्हें देखने के लिए पहले से ही बेताब हैं.

    रिलीज डेट नोट कर लें 

    तो अगर आप भी हैं ‘मर्दानी’ की गूंज के फैन, तो 27 फरवरी 2026 की तारीख अपने कैलेंडर में अभी से मार्क कर लीजिए. क्योंकि उस दिन रानी मुखर्जी फिर साबित करेंगी . "जहां कानून हिलता है, वहां शिवानी शिवाजी रॉय खड़ी होती है."