सितारे जमीन पर में कैसा होगा आमिर खान का किरदार? बोले फिल्म देखकर छूट जाएगी हंसी

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दिल को छूने वाली कहानी लेकर लौट रहे हैं. लेकिन इस बार आंखों में आंसू नहीं, बल्कि चेहरों पर मुस्कान लाने के इरादे से. चीन के मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए आमिर ने अपनी अगली फिल्म "सितारे ज़मीन पर" के बारे में खुलकर बात की.

    Amir Khan Role in Sitaare Zameen Par Told about storyline
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दिल को छूने वाली कहानी लेकर लौट रहे हैं. लेकिन इस बार आंखों में आंसू नहीं, बल्कि चेहरों पर मुस्कान लाने के इरादे से. चीन के मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए आमिर ने अपनी अगली फिल्म "सितारे ज़मीन पर" के बारे में खुलकर बात की. ये फिल्म स्पेनिश हिट Champions का हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर एक सख्त और रूखे बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

    तारे ज़मीन पर का स्पिरिचुअल सीक्वल

    आमिर ने अपने चीनी फैंस से बातचीत में बताया कि “सितारे ज़मीन पर” को आप “तारे ज़मीन पर” का अगला कदम कह सकते हैं, लेकिन यह थीम के स्तर पर कहीं ज़्यादा गहराई और ह्यूमर के साथ बनी है. “जहां ‘तारे ज़मीन पर’ ने आपको भावुक किया था, वहीं ये फिल्म आपको हंसाएगी लेकिन इसकी आत्मा वही है.

    आमिर का अब तक का सबसे 'रूड' किरदार

    इस फिल्म में आमिर का किरदार ‘गुलशन’ एक ऐसा बास्केटबॉल कोच है, जो ज़िंदगी से नाराज़ और लोगों से कटु व्यवहार करता है. “वो किसी की इज्ज़त नहीं करता ना मां की, ना पत्नी की, और ना ही अपने कोचिंग स्टाफ की,” आमिर ने बताया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.

    ज़िंदगी सिखाएंगे 'सितारे'

    फिल्म की कहानी असल में इस कोच के ट्रांसफॉर्मेशन की है. जब उसे कोचिंग के लिए एक ऐसे बास्केटबॉल टीम को सौंपा जाता है जिसमें खिलाड़ी किसी न किसी मानसिक या शारीरिक चुनौती से जूझ रहे होते हैं.  डाउन सिंड्रोम, ऑटिज़्म और अन्य स्थितियां. यही लोग उसे सिखाते हैं कि इंसानियत, धैर्य और प्यार क्या होता है.

    दमदार कास्ट और लोकेशन्स

    फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें आमिर के साथ नजर आएंगी जेनेलिया डिसूजा देशमुख. दर्शील सफारी, जिन्हें “ईशान अवस्थी” के रूप में पहचान मिली थी, वो भी एक अहम भूमिका में वापसी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली और वडोदरा में की गई है.

    रिलीज़ डेट नोट कर लीजिए

    “सितारे ज़मीन पर” 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भीतर से छू भी जाएगी.