India Mauritius Relations: भारत और मॉरीशस के रिश्ते सिर्फ़ दो देशों के नहीं, बल्कि दो सभ्यताओं के, दो संस्कृतियों के और दो दिलों के हैं. इन ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक गहराई देने की दिशा में दोनों देशों ने एक बार फिर से मजबूती के साथ कदम बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
काशी की धरती पर हुए इस आत्मीय मिलन में न सिर्फ़ कूटनीतिक सौहार्द नजर आया, बल्कि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग की ठोस नींव भी रखी गई. आइए, जानते हैं इस ऐतिहासिक साझेदारी से जुड़े 10 प्रमुख बिंदु:
भारत-मॉरीशस साझेदारी के 10 बड़े निर्णय
भारत-मॉरीशस: परिवार की तरह रिश्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस भारत का "पार्टनर" नहीं, बल्कि "परिवार" है. भारत की "Neighbourhood First" नीति और "SAGAR" (Security and Growth for All in the Region) विजन में मॉरीशस एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.
चागोस पर भारत का समर्थन
भारत ने चागोस द्वीपों के मुद्दे पर मॉरीशस की संप्रभुता का समर्थन दोहराया. प्रधानमंत्री ने इस "ऐतिहासिक जीत" पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को बधाई दी.
स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज की घोषणा
भारत ने मॉरीशस की आवश्यकताओं के अनुसार एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, रोज़गार और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देगा.
यूपीआई और रूपे के बाद लोकल करेंसी में व्यापार
भारत और मॉरीशस अब स्थानीय मुद्रा में द्विपक्षीय व्यापार को सक्षम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पिछले साल UPI और RuPay की शुरुआत के बाद यह अगला बड़ा कदम है.
100 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
भारत ने मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसें देने का निर्णय लिया है, जिनमें से 10 पहले ही पहुँच चुकी हैं.
शिक्षा और नवाचार में सहयोग
IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने मॉरीशस यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किए हैं. इससे रिसर्च, शिक्षा और इनोवेशन को नया आयाम मिलेगा.
भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय जन औषधि केंद्र
मॉरीशस में भारत का पहला विदेश स्थित जन औषधि केंद्र शुरू हुआ है, जो सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.
आयुष और पशु चिकित्सा में भारत की भागीदारी
भारत मॉरीशस में आयुष अस्पताल, वेटरनरी स्कूल और एनिमल हॉस्पिटल की स्थापना में सहयोग करेगा.
हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की सुरक्षा प्रतिबद्धता
भारत ने दोहराया कि वह हिंद महासागर क्षेत्र में प्रथम प्रतिक्रिया देने वाला और सुरक्षा प्रदाता बना रहेगा.
सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों की पुन: पुष्टि
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में भारतीय संस्कृति की गहराई की सराहना की और कहा कि यह सिर्फ़ इतिहास नहीं, बल्कि आत्मा का संबंध है.
यह भी पढ़ें- हिंसा हुई तो दुबक गए केपी शर्मा! न दुबई न चीन, फिर किस जगह जा छिपे पूर्व PM?