Mann Ki Baat: चंद्रयान से लेकर किलों तक, पीएम मोदी ने देशवासियों से साझा किए ये संदेश, जानें 10 बड़ी बातें

    Manb Ki Baat 124 Episode: रविवार, 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. हर महीने की तरह इस बार भी उन्होंने विज्ञान, संस्कृति, राष्ट्र निर्माण और समाज से जुड़ी तमाम प्रेरणादायक बातों को साझा किया.

    Mann Ki Baat 124 Episode know 10 key points
    Image Source: Social Media

    Mann Ki Baat 124 Episode: रविवार, 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. हर महीने की तरह इस बार भी उन्होंने विज्ञान, संस्कृति, राष्ट्र निर्माण और समाज से जुड़ी तमाम प्रेरणादायक बातों को साझा किया.

    चलिए जानते हैं इस महीने की 'मन की बात' से जुड़ी वो 10 प्रमुख बातें, जिन पर देश का ध्यान गया

    1. चंद्रयान-3 की सफलता और बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता

    प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग को याद करते हुए कहा कि इस सफलता के बाद से देश में विज्ञान को लेकर एक नया माहौल बना है. खासकर बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच और अंतरिक्ष के प्रति उत्सुकता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

    2. इंटरनेशनल ओलंपियाड में भारतीय छात्रों की शानदार उपलब्धि

    पीएम मोदी ने गर्व के साथ बताया कि भारत के छात्रों ने इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में पदक जीते हैं. यह भारत की शैक्षणिक क्षमताओं और युवा प्रतिभा का प्रमाण है.

    3. भारतीय किलों को मिला यूनेस्को से वैश्विक सम्मान

    उन्होंने यह भी साझा किया कि यूनेस्को ने हाल ही में भारत के 12 ऐतिहासिक किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में शामिल किया है. पीएम मोदी ने इन किलों को सिर्फ स्थापत्य का नमूना नहीं, बल्कि देश की आत्मा और इतिहास का प्रतीक बताया.

    4. इतिहास से जुड़ने का आह्वान

    प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इन ऐतिहासिक किलों की यात्रा करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा, "ये किले हमारे अतीत की कहानियां खुद में समेटे हुए हैं."

    5. आजादी का मूल्य और बलिदान की गाथा

    पीएम मोदी ने आजादी के आंदोलन में शहीद हुए महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उन अनगिनत बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हमें आज़ादी मिली है.

    6. आत्मनिर्भर भारत और लोकल ब्रांड्स को समर्थन

    ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि यह नारा सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि आत्मसम्मान से भी जुड़ा है.

    7. ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ की ऐतिहासिक पहल

    उन्होंने बजट 2025 में घोषित ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ का ज़िक्र किया, जिसके तहत देशभर की प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटाइज कर एक राष्ट्रीय डिजिटल भंडार (National Repository) तैयार किया जाएगा. इससे भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा वैश्विक मंच पर पहुंचेगी.

    8. काजीरंगा में पक्षियों की नई प्रजातियों की खोज

    काजीरंगा नेशनल पार्क में वैज्ञानिकों ने हाल ही में 40 नई पक्षी प्रजातियों की पहचान की है, और वो भी बिना उनकी दिनचर्या को बाधित किए. पीएम ने इसे विज्ञान और प्रकृति के बीच तालमेल का बेहतरीन उदाहरण बताया.

    9. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत का दमदार प्रदर्शन

    उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत ने कुल 600 पदक जीतकर दुनियाभर के 71 देशों में टॉप-3 में जगह बनाई. यह हमारे सुरक्षाबलों की बहुआयामी प्रतिभा का प्रमाण है.

    10. स्वच्छ भारत मिशन की 11वीं वर्षगांठ

    प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को जनता का अपना आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि ये मिशन भले ही एक दशक से अधिक पुराना हो चुका है, लेकिन इसकी प्रासंगिकता और आवश्यकता आज भी पहले जितनी ही है.

    यह भी पढ़ें: विज्ञान, विरासत और बलिदान... मन की बात के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने क्या-क्या बोला?