'टच किया तो 35 टुकड़े कर दूंगी..', सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दिखाया चाकू, फिर दीवार कूदकर प्रेमी संग हुई रफूचक्कर

    कप्तान निषाद के अनुसार, शादी की पहली रात सितारा ने चाकू दिखाकर कहा, "अगर मुझे छुआ तो 35 टुकड़ों में बंटे मिलोगे. मैं तुम्हारी नहीं, अमन की अमानत हूं."

    bride threat to kill groom on the wedding night in Prayagraj
    Meta AI

    Prayagraj News: प्रयागराज के नैनी इलाके में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया, बल्कि यह कहानी अब सोशल मीडिया और पंचायतों में भी सुर्खियों में है. 29 अप्रैल को कप्तान निषाद की शादी बड़े ही धूमधाम से करछना डीहा की रहने वाली युवती सितारा के साथ हुई थी. लेकिन सुहागरात के ही बाद वह कहानी एक थ्रिलर फिल्म में बदल गई.

    “मैं अमन की अमानत हूं”

    कप्तान निषाद के अनुसार, शादी की पहली रात सितारा ने चाकू दिखाकर कहा, "अगर मुझे छुआ तो 35 टुकड़ों में बंटे मिलोगे. मैं तुम्हारी नहीं, अमन की अमानत हूं." इस धमकी ने कप्तान को सन्न कर दिया. दूल्हा सोफे पर सो गया, और दुल्हन बेखौफ पलंग पर. यही सिलसिला तीन रातों तक चला.

    घरवालों ने की सुलह की कोशिश

    जब कप्तान का धैर्य जवाब दे गया, तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई. फिर घर वालों ने बहू को प्यार से समझाने की कोशिश की, लेकिन सितारा ने साफ कह दिया “मैं अमन से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहूंगी.” इस पर गांव के कुछ बुजुर्गों को बुलाकर पंचायत बैठाई गई और एक राजीनामा तैयार हुआ जिसमें सितारा को अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ने और पति के साथ रहने का वादा करना था.

    बंद कमरे में चलता रहा तनाव

    राजीनामे के बाद भी स्थितियां नहीं सुधरीं. राम आसरे (कप्तान के पिता) ने बताया कि सितारा ने बंद कमरे में कप्तान को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना जारी रखा. हालात ऐसे हो गए कि उन्हें थाने जाना पड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

    दीवार कूदकर प्रेमी संग भाग गई दुल्हन

    पुलिस में मामला दर्ज होने से पहले ही सितारा ने एक और सनसनी फैला दी. आधी रात को वह घर की दीवार फांदकर अपने प्रेमी अमन के साथ भाग गई. यह मामला अब पुलिस के पास है और आगे की कार्रवाई जारी है.

    ये भी पढ़ें: पहले सिर मुंडवाया, फिर नाक रगड़वाई.. इटावा में जाति पूछकर कथावाचक को पीटा, पढ़ें पूरा मामला