न जिम गया न एक्सरसाइज की फिर भी बन गए सिक्स पैक एब्स, कैसे? देखें VIDEO

    फिट बॉडी और सिक्स पैक एब्स की चाहत हर दूसरे इंसान की होती है. लोग इसके लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, कड़ी डाइट फॉलो करते हैं और सालों मेहनत करते हैं. लेकिन आज के डिजिटल जमाने में जब लोग हर काम का शॉर्टकट ढूंढते हैं?

    Man Made Six Pack abs using wire video goes viral on internet
    Image Source: Social Media

    फिट बॉडी और सिक्स पैक एब्स की चाहत हर दूसरे इंसान की होती है. लोग इसके लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, कड़ी डाइट फॉलो करते हैं और सालों मेहनत करते हैं. लेकिन आज के डिजिटल जमाने में जब लोग हर काम का शॉर्टकट ढूंढते हैं, तो भला फिटनेस कहां पीछे रहती? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के ने बिना जिम गए और बिना डाइटिंग किए, जुगाड़ से 'सिक्स पैक एब्स' बना लिए हैं, और वो भी ऐसे कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाए.

    तारों से बना एब्स का देसी सेटअप

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का, जिसका पेट हल्का बाहर निकला हुआ है, कैमरे के सामने आता है. तभी उसका दोस्त एक खास तरह की तार से बनी जाली लेकर आता है और उसे लड़के के पेट पर कसकर बांध देता है. कुछ ही सेकंड में बाहर निकला पेट दब जाता है और तार की शेप की वजह से पेट पर नकली लेकिन रियल जैसे दिखने वाले सिक्स पैक एब्स नजर आने लगते हैं. लड़का फिर कैमरे के सामने पोज़ भी देता है, जैसे किसी बॉडीबिल्डर ने मेहनत से ये एब्स बनाए हों.

    सोशल मीडिया पर मचा तहलका

    यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @_noughty_nehu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखकर यूज़र्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. किसी ने लिखा, “पूरा जिम समाज अब सदमे में है.” तो किसी ने मजाक में कहा, “आज से जिम जाना कैंसिल.” वहीं एक यूज़र ने कमेंट किया, “टेक्नोलॉजिया... टेक्नोलॉजिया”

    यह भी पढ़े: जब प्रेम ने पार कीं सरहदें! श्रीलंका का दूल्हा बना बिहार का दामाद; पूरी फिल्मी है ये लव स्टोरी

    मेहनत नहीं, जुगाड़ चाहिए

    हालांकि यह वीडियो सिर्फ एक फनी कंटेंट है, लेकिन यह इस बात की मिसाल है कि आज के युवाओं को हर चीज का देसी शॉर्टकट चाहिए  फिर चाहे वो बॉडी हो या वायरल होने का तरीका. लेकिन असली सिक्स पैक एब्स आज भी सिर्फ मेहनत और डेडिकेशन से ही बनते हैं, ना कि तारों और जालियों से.