Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में भारी चिंता और नाराजगी फैला दी है. 20 मई की दोपहर एक बुर्का पहने महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पर चल रही थी, तभी अचानक एक युवक ने बिना किसी झिझक के महिला को सरेआम चूम लिया और मौके से भाग गया. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोहैल ख़ान अपनी अम्मी की उम्र की बुर्खाधारी महिला की पप्पी लेकर भागा।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) May 26, 2025
बाबा जी की पुलिस ने किया गिरफ़्तार। pic.twitter.com/Ebe51k6OEy
पुलिस ने 7 घंटे में धर दबोचा
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में फौरन जांच का आदेश दिया. पुलिस ने वीडियो की लोकेशन और आरोपी की पहचान के लिए विशेष टीमें बनाईं. लगातार सात घंटे की मेहनत के बाद आरोपी सुहैल, जो अहमदनगर का रहने वाला है, पकड़ में आया. उसे तुरंत गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ अभद्रता के प्रकरण में वीडियो के आधार पर अभियुक्त सुहैल को गिरफ्तार किया गया है। मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । #UPPolice #Meerut pic.twitter.com/k9VpSxEPFS
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 26, 2025
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया आरोपी
पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने अपने किए की माफी मांगते हुए कहा, "सर, गलती हो गई, अब नहीं होगी." पुलिस ने इस गंभीर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि महिला के साथ हुई इस अभद्रता को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे मनचलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पहले जेंडर चेंज कराकर लड़के को बनाया लड़की, फिर कर ली शादी, अब किशोरी को लेकर रफूचक्कर हो गया पति