Amit Shah In West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों की भरमार है. उन्होंने यह बयान एक BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया, जिसमें उन्होंने बंगाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपने विचार रखे.
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत राज्य में केंद्र सरकार द्वारा किए गए निवेश और विकास परियोजनाओं का हवाला देते हुए की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. राज्य में 12 नई ट्रेनें शुरू की गई हैं और केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को 10 लाख करोड़ रुपये से
अधिक राशि प्रदान की है. गृह मंत्री ने सवाल उठाया कि यह धन गांवों तक क्यों नहीं पहुंच रहा और आरोप लगाया कि यह राशि TMC के सिंडिकेट के हाथों में जा रही है. उन्होंने वादा किया कि अगर जनता BJP सरकार चुनेगी तो पीएम मोदी सुनिश्चित करेंगे कि हर पैसा सीधे गांव और गरीबों तक पहुंचे, और कोई धनगबन न हो.
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Addressing Karyakarta Sammelan, Union Home Minister Amit Shah says, "Our PM Modi has left no stone unturned in developing Bengal... 12 new trains have been introduced, and we have allocated more than 10 lakh crore rupees to the Government… https://t.co/skr6ckILNM pic.twitter.com/ZTskq3AdJV
— ANI (@ANI) January 31, 2026
कार्यकर्ताओं पर हमले का जिक्र
अमित शाह ने विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों को भी उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने 7 से अधिक BJP कार्यकर्ताओं की हत्या, सैकड़ों के घायल होने, घरों को आग लगाने और कई लोगों को झूठे मामलों में जेल में डालने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. उन्होंने बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने शहीदों को याद रखें और उनकी शहादत को कमल के निशान के प्रति समर्पित करें.
गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश के 21 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन उनका लक्ष्य 22वां राज्य, पश्चिम बंगाल, BJP के हाथ में लाना है. उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की शहादत और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने का अवसर बताया.
टीएमसी सरकार पर चुनावी हमला
अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस सरकार का जाना तय होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में BJP की सरकार का गठन न केवल राज्य के विकास के लिए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन और पुलिस अवैध प्रवासियों को रोकने में विफल रही है, जो जाली दस्तावेजों के जरिए पूरे देश में भेजे जा रहे हैं.
गृह मंत्री ने हाल ही में कोलकाता के पास आनंदपुर की मोमो फैक्ट्री में लगी आग का जिक्र करते हुए कहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि ममता बनर्जी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही का परिणाम था.
भ्रष्टाचार पर तीखा हमला
अमित शाह ने राज्य में भ्रष्टाचार संस्थागत स्तर पर फैल जाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि विधानसभा चुनाव में वह दागी मंत्रियों को टिकट न दें, ताकि यह साबित हो कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं.
गृह मंत्री का यह बयान बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक तापमान को और बढ़ा देगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि BJP राज्य में शासन स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनका मुख्य लक्ष्य है कि हर निवेश और विकास का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- मुनीर की उड़ी नींद! बलूचिस्तान में ऑपरेशन हेरोफ 2.0 शुरू, BLA ने इस शहर पर किया कब्जा; 12 PAK सैनिक की मौत