BLA Operation Herof: पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर बड़े पैमाने पर हिंसा की चपेट में आ गया है. 31 जनवरी को बलूच विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक साथ कई शहरों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े ठिकानों पर हमले किए. इस समन्वित कार्रवाई को BLA ने अपने अभियान ‘ऑपरेशन हेरोफ’ का दूसरा चरण बताया है. BLA की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसके लड़ाकों ने एक साथ बलूचिस्तान के 10 शहरों में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.
इनमें प्रांत की राजधानी क्वेटा के अलावा नोशकी, माष्टुंग, दलबदिन, कलाट, खारन, ग्वादर, पसनी, टंप और बुलेडा शामिल हैं. संगठन का दावा है कि इन सभी इलाकों में पाकिस्तानी सेना और ISI से जुड़े ठिकानों पर सुनियोजित तरीके से हमले किए गए. BLA के मुताबिक, क्वेटा, ग्वादर, पसनी, नोशकी और दलबदिन में किए गए हमले फिदायीन ऑपरेशन थे, जिन्हें संगठन की आत्मघाती इकाई मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया. हमलों के दौरान कई स्थानों पर बलूच लड़ाके सीधे सेना के कैंपों में घुस गए.
🔴#Balochistan Liberation Army have taken control of the market in #Quetta, amidst cheers from #Baloch public. pic.twitter.com/4sHHzIhwOb
— IDU (@defencealerts) January 31, 2026
BLA का दावा: 12 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि इस व्यापक हमले में अब तक 12 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, माष्टुंग और कलाट में बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तानी पुलिस की इमारतों पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया.
BLA ने यह भी दावा किया है कि समुद्र की ओर जाने वाले कई महत्वपूर्ण हाईवे और सड़कों पर हमले किए गए, ताकि सुरक्षा बलों की आवाजाही रोकी जा सके और सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर पहुंचने से पहले ही बाधित किया जा सके. संगठन के अनुसार, इस अभियान में उसकी कई इकाइयाँ शामिल थीं, जिनमें फतह स्क्वाड, मजीद ब्रिगेड, ZIRAB और STOS प्रमुख हैं.
पाकिस्तानी सेना की चुप्पी
इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कई इलाकों में अभी भी पाकिस्तानी सेना और BLA के लड़ाकों के बीच गोलीबारी जारी है.
सूचनाओं के अनुसार, इन झड़पों में करीब 12 पाकिस्तानी सैनिकों और 3 बलूच लड़ाकों के मारे जाने की खबर है. वहीं केवल क्वेटा में ही BLA के हमलों में 7 पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना सामने आई है.
सुबह 6 बजे से जारी है हिंसा
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे से ही बलूच लिबरेशन आर्मी ने अलग-अलग इलाकों में हमले शुरू कर दिए थे. इसी दौरान BLA ने नोशकी के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद हुसैन को बंधक बना लिया. संगठन ने उनका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह खुद को बलूच लड़ाकों की हिरासत में बताते नजर आ रहे हैं.
क्वेटा में हालात सबसे ज्यादा खराब
राजधानी क्वेटा में हालात सबसे ज्यादा तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां बलूच लड़ाकों ने पहले एक बैंक को लूटा, उसके बाद वहां धमाका किया. कई इलाकों में सड़कों पर हथियारबंद लड़ाके खुलेआम घूमते दिखाई दिए. इसके अलावा पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
बढ़ता तनाव और अनिश्चित हालात
एक साथ इतने बड़े पैमाने पर हुए हमलों ने बलूचिस्तान में सुरक्षा हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. फिलहाल पूरे प्रांत में तनाव का माहौल है और स्थिति तेजी से बदल रही है. आने वाले समय में पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया और हालात पर उसकी कार्रवाई अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मैं और मुनीर दुनिया में कर्ज मांगने जाते हैं तो... पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने बताई पाकिस्तान की हालात