‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट... परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्यों ठुकराई अजय देवगन की फिल्म

    अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि इस बार फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब खुद परेश रावल ने इन सभी रिपोर्ट्स पर विराम लगा दिया है.

    Paresh Rawal Will not in drishyam 3 Know reason
    Image Source: Social Media

    अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि इस बार फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब खुद परेश रावल ने इन सभी रिपोर्ट्स पर विराम लगा दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया है कि वे ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा नहीं हैं और फिल्म को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे बिल्कुल गलत हैं.

    परेश रावल ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म के लिए जरूर अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इसे साइन नहीं किया. एक्टर ने कहा, कि मैंने ‘दृश्यम 3’ साइन नहीं की है. मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, लेकिन जो रोल ऑफर हुआ, वह मुझे सूट नहीं करता था. किरदार में मजा नहीं आया. स्क्रिप्ट चाहे कितनी भी शानदार हो, अगर रोल दमदार न हो तो करने का कोई फायदा नहीं.” इस बयान के साथ ही ये साफ हो गया कि परेश रावल फिल्म में नजर नहीं आएंगे, हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट की तारीफ जरूर की है.

    अभी बाकी है मलयालम प्रोड्यूसर्स की अनुमति

    फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक, ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, लेकिन इसके लिए मलयालम वर्जन के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जीतू जोसेफ की अनुमति अभी तक नहीं मिली है. दरअसल, ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइज़ की शुरुआत मलयालम सिनेमा से हुई थी और हिंदी वर्जन उसी पर आधारित है. इसीलिए, हिंदी मेकर्स को हर बार मलयालम टीम से आधिकारिक मंजूरी लेनी होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जीतू जोसेफ और उनकी प्रोडक्शन कंपनी आशीर्वाद सिनेमाज ने साफ चेतावनी दी है कि अगर हिंदी टीम बिना अनुमति किसी भी तरह का टीज़र या फुटेज जारी करती है, तो वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.

    ‘दृश्यम 3’ का टीज़र नहीं हुआ रिलीज

    बताया जा रहा है कि फिल्म का टीज़र 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होना था, लेकिन मलयालम टीम की मंजूरी न मिलने के कारण इसे फिलहाल रोक दिया गया है. मेकर्स का कहना है कि जब तक सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं होतीं, तब तक फिल्म से जुड़ा कोई भी कंटेंट पब्लिक नहीं किया जाएगा.

    फिल्म की कास्ट और रिलीज़ प्लान

    ‘दृश्यम 3’ में अजय देवगन, तबू, श्रेया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता अपने पुराने किरदारों में ही नजर आएंगे. वहीं, मोहनलाल की मलयालम ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग बीते महीने शुरू हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि हिंदी वर्जन की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी और 2026 की शुरुआत में फिल्म रिलीज हो सकती है.

    यह भी पढ़ें: आखिरकार गौरव खन्ना को मिल ही गई किचन की ड्यूटी... एक्टर को रोटी बेलते हुए देख खुश हुए फैंस