Shilpa Shinde Sexual Harassment: टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपने लोकप्रिय किरदार अंगूरी भाभी के रूप में लौट आई हैं. मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में करीब 9 साल बाद उनकी वापसी ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. लंबे समय से इस किरदार को दोबारा देखने की उम्मीद लगाए बैठे फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
खुद शिल्पा शिंदे के लिए भी यह वापसी बेहद खास है. उनका कहना है कि इतने साल बाद उसी शो में लौटना, जिससे उनका नाम और पहचान जुड़ी रही, उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा अनुभव है.
“कभी नहीं सोचा था कि दोबारा लौटूंगी”:
शो में वापसी को लेकर शिल्पा शिंदे ने हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह दोबारा इस शो का हिस्सा बनेंगी. शिल्पा के मुताबिक, शो छोड़ने के बाद कई तरह की गलतफहमियां पैदा हो गई थीं, जिससे रिश्तों में दूरी आ गई थी. समय के साथ हालात बदले और आपसी समझ भी बनी.
उन्होंने इसे किस्मत का खेल बताते हुए कहा कि जैसे परिवारों में झगड़े हो जाते हैं, वैसे ही प्रोफेशनल रिश्तों में भी मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शो में वापसी के लिए हामी भरी, तो उन्होंने इस बात पर ज्यादा विचार नहीं किया कि लोग क्या कहेंगे या किस तरह की प्रतिक्रिया आएगी. उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी और उसी फैसले पर आगे बढ़ीं.
पुराने विवादों पर खुलकर बोलीं शिल्पा
शिल्पा शिंदे का ‘भाभी जी घर पर हैं’ छोड़ना उस वक्त काफी विवादों में रहा था. शो से अलग होने के दौरान उन्होंने प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे और इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. दूसरी ओर, शो के निर्माताओं ने भी शिल्पा पर अनुशासनहीनता और अनप्रोफेशनल व्यवहार जैसे आरोप लगाए थे.
ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी था कि इतने बड़े विवाद के बाद वह उसी शो में कैसे लौट रही हैं. इस पर शिल्पा ने साफ शब्दों में कहा कि उस समय चैनल की ओर से एक थर्ड पार्टी की एंट्री हुई थी, जिसने हालात को और बिगाड़ दिया.
“थर्ड पार्टी की वजह से फैलीं गलत अफवाहें”
शिल्पा ने बताया कि उस दौर में कई गलत बातें फैलाई गईं, जिन्हें बिना सच्चाई जाने सच मान लिया गया. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही थी और उन्हें काम करने की पूरी आजादी नहीं मिल रही थी.
उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई कलाकार सालों की मेहनत से अपना करियर बनाता है और फिर उसके किरदार और उसकी नीयत पर सवाल उठाए जाते हैं, तो उसे सहन करना आसान नहीं होता.
“जिन्हें सच पता था, वे आज भी जानते हैं”
शिल्पा शिंदे का मानना है कि जब किसी काम में दो लोग शामिल होते हैं और फिर बीच में तीसरे की एंट्री हो जाती है, तो हालात बिगड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग उस पूरे मामले का हिस्सा थे, उन्हें सच्चाई अच्छी तरह मालूम है.
उनके मुताबिक, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि इतने उतार-चढ़ाव के बाद आज वह उसी शो में सम्मान के साथ वापस आई हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज उनका स्वागत उसी इज्जत के साथ हो रहा है, तो यह अपने आप में इस बात का सबूत है कि वह गलत नहीं थीं.
शुभांगी अत्रे की मेहनत को किया सलाम
शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने करीब 10 वर्षों तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. इस पर बात करते हुए शिल्पा ने शुभांगी की जमकर तारीफ की.
शिल्पा ने कहा कि किसी भी डेली शो को इतने लंबे समय तक निभाना आसान नहीं होता. उन्होंने शुभांगी की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि इतने सालों तक शो को संभालना वाकई काबिल-ए-तारीफ है और इसके लिए वह उन्हें सलाम करती हैं.
दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और नया उत्साह
शिल्पा शिंदे की वापसी से शो में पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई हैं. अंगूरी भाभी का वही अंदाज, वही मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए लौट आई है. फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी वापसी को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. 9 साल बाद हुआ यह कमबैक न सिर्फ शिल्पा शिंदे के करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है, बल्कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ के लिए भी एक इमोशनल और खास पल बन गया है.
यह भी पढे़ं- बाइक, TV और 15,000 रुपये के लिए युवती को जिंदा जलाया, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दहेज का ये दर्दनाक मामला