हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी प्राइवेट बस; 8 लोगों की मौत, कई घायल

    Sirmaur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. हरिपुरधार के पास एक निजी बस (जीत कोच) गहरी खाई में गिर गई, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

    Major accident in Sirmaur Himachal Pradesh Private bus falls into ditch 8 people died
    Image Source: Social Media

    Sirmaur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. हरिपुरधार के पास एक निजी बस (जीत कोच) गहरी खाई में गिर गई, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन खाई की गहराई और अंधेरे ने कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

    हादसा कैसे हुआ?

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी बस कुपवी से शिमला की ओर जा रही थी. यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उस समय हुआ, जब बस हरिपुरधार बाजार से शिमला की ओर निकली थी. घटनास्थल के चश्मदीदों के अनुसार, बस जैसे ही बाजार से करीब 100-200 मीटर आगे बढ़ी, चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

    राहत कार्य की चुनौतियां

    हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी दी कि अब तक पांच शवों को खाई से निकाल लिया गया है. संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से राहत दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

    राहत कार्य में एक बड़ी चुनौती खाई की गहराई है, जिससे बचाव दल को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, अंधेरा होने से राहत कार्य में भी रुकावटें आ रही हैं. हालांकि, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं और घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

    प्रशासन की प्राथमिकता

    प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता घायलों को तत्काल इलाज प्रदान करना और खाई में फंसे अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना है. मृतकों की पहचान का कार्य भी चल रहा है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य में जल्द से जल्द गति लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: वैष्णों देवी के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, IRCTC लेकर आया सस्ता कंपलीट पैकेज, यहां चेक कर लें डिटेल