Thar और Scorpio के शौकीनों के लिए खुशखबरी! GST 2.0 से 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये कारें

    SUV पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV रेंज पर भारी प्राइस कट का ऐलान कर दिया है, जो केंद्र सरकार की नई GST 2.0 सुधारों का सीधा असर है.

    Mahindra Thar Scorpio and other SUVs get up to ₹1 lakh price cut after GST reduction
    Image Source: Social Media

    SUV पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV रेंज पर भारी प्राइस कट का ऐलान कर दिया है, जो केंद्र सरकार की नई GST 2.0 सुधारों का सीधा असर है. कंपनी ने ग्राहकों को तुरंत राहत देते हुए कहा है कि ये कटौती 6 सितंबर 2025 से ही लागू हो रही है, भले ही आधिकारिक GST बदलाव 22 सितंबर से शुरू हों. इससे Bolero से लेकर XUV700 तक की मॉडल्स सस्ती हो गई हैं, और कुल बचत 1 लाख से ज्यादा तक पहुंच रही है. अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें – आइए, डिटेल्स में देखें कि कौन सा मॉडल कितना सस्ता हुआ.

    प्राइस कट का पूरा ब्रेकडाउन: मॉडल-वाइज बचत

    महिंद्रा ने अपनी पूरी ICE (इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन) SUV लाइनअप पर कटौती की है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. Bolero/Neo रेंज पर अब तक 1.27 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जो ग्रामीण और शहर दोनों जगह पॉपुलर मॉडल्स को और एक्सेसिबल बना देगी. XUV3XO के पेट्रोल वर्जन पर 1.40 लाख और डीजल पर 1.56 लाख रुपये की भारी कटौती हुई है, जो इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बेस्ट डील बना रही है. Thar के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर – 2WD डीजल पर 1.35 लाख और 4WD डीजल पर 1.01 लाख रुपये की बचत होगी. Scorpio Classic पर 1.01 लाख, Scorpio-N पर 1.45 लाख, Thar Roxx पर 1.33 लाख और टॉप मॉडल XUV700 पर 1.43 लाख रुपये तक की राहत दी गई है. ये बदलाव सभी डीलरशिप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट हो चुके हैं.

    22 सितंबर का इंतजार क्यों? 

    तुरंत बुकिंग पर भी फुल बेनिफिटकई लोग सोच रहे होंगे कि GST कटौती 22 सितंबर से लागू हो रही है, तो अब इंतजार करें? महिंद्रा ने साफ कर दिया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं! अगर आप 22 सितंबर से पहले ही बुकिंग या बिलिंग करा लेते हैं, तो भी आपको पूरी कटौती का फायदा मिलेगा. कंपनी ने कहा, "सबने कहा 22 सितंबर, हमने कहा अभी!" ये स्ट्रैटेजी ग्राहकों को तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए अपनाई गई है, क्योंकि महिंद्रा एक्स-फैक्ट्री प्राइस कम करके ये कटौती दे रही है. फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ये कदम बिक्री को बूस्ट करने का शानदार तरीका है.

    कंपनी की रणनीति

    महिंद्रा का कहना है कि ये प्राइस रिवीजन पूरी तरह ग्राहकों को GST बेनिफिट्स पास-ऑन करने के लिए है, जिससे कार खरीदना और आसान हो जाएगा. खासकर फेस्टिवल सीजन में, जहां डिमांड हाई रहती है, ये कटौती पहली बार SUV खरीदने वालों और अपग्रेड करने वालों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी. कंपनी SUV सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को और मजबूत कर रही है, जहां पहले ही टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट ने भी प्राइस कट किए हैं. महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद सोशल मीडिया पर इसे "एक्शन, नॉट प्रॉमिसेज" बताया, जो कंपनी की कस्टमर-फर्स्ट फिलॉसफी को दिखाता है.

    ऑप्शन्स बढ़े, जेब पर कम बोझ: सेक्टर पर पॉजिटिव इंपैक्ट

    नई GST स्ट्रक्चर से छोटी गाड़ियों पर 18% टैक्स (पहले 28% सेस) और बड़ी SUVs पर 40% (पहले 45-48%) हो गया है, जिससे कुल टैक्स बर्डन कम हुआ. महिंद्रा ने हर मॉडल-वेरिएंट पर अलग-अलग राहत दी है, लेकिन उद्देश्य एक ग्राहकों तक पूरा फायदा पहुंचाना. इससे न सिर्फ बिक्री बढ़ेगी, बल्कि नए बायर्स को आकर्षित करेगी. ऑटो इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का मानना है कि ये बदलाव फेस्टिव डिमांड को 10-15% बूस्ट दे सकते हैं, और महिंद्रा जैसी कंपनियां इसका फायदा उठाएंगी. अगर आप SUV लवर हैं, तो जल्दी डीलरशिप विजिट करें – ये डिस्काउंट मिस न करें.

    ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार का बड़ा गिफ्ट! 22 सितंबर से छोटी और लग्जरी दोनों गाड़ियां होंगी सस्ती, जानें कितने घटेंगे दाम