बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह कोई नई शादी नहीं, बल्कि एक ऐसा वीडियो है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वायरल क्लिप में महिमा दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं, और उनके साथ दिखाई दे रहे हैं दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा, जो दूल्हे के लिबास में हैं. दोनों की यह जोड़ी जब मीडिया कैमरों के सामने मुस्कुराती और बात करती नजर आई, तो लोगों ने तुरंत यह मान लिया कि 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने दूसरी शादी कर ली है.
लेकिन असलियत कुछ और ही है. दरअसल, यह वायरल वीडियो किसी असली शादी का नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा है. महिमा चौधरी इस फिल्म में संजय मिश्रा की ऑनस्क्रीन दुल्हन बनी हैं. प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकार पूरे शादी के जोड़े में नजर आए महिमा ने लाल साड़ी और भारी ज्वेलरी पहनी थी, जबकि संजय मिश्रा पारंपरिक दूल्हे के पोशाक में नजर आए. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने इसे असली शादी का वीडियो समझ लिया और बधाइयों की झड़ी लगा दी. बाद में स्पष्ट हुआ कि यह सिर्फ फिल्म प्रमोशन का हिस्सा था.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का यह वीडियो देखते ही देखते हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा—“इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गज़ब लग रही है”, “महिमा अब भी उतनी ही खूबसूरत हैं” और “संजय मिश्रा के साथ यह जोड़ी बहुत दिलचस्प लग रही है.” फैंस ने फिल्म के इस अनोखे प्रमोशन स्टाइल की भी जमकर तारीफ की, क्योंकि अक्सर किसी फिल्म का प्रमोशन इस तरह के रियल लुक्स में कम ही देखा जाता है.
क्या है ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की कहानी
फिल्म के टाइटल से ही जाहिर है कि कहानी एक पचास वर्षीय व्यक्ति की दूसरी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में जारी हुए फिल्म के मोशन पोस्टर में यह बात और साफ हो गई, जिसमें “पचास साल के आदमी की दूसरी शादी का पर्चा” छपा दिखाई देता है. पोस्टर शेयर करते हुए महिमा चौधरी ने लिखा था दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही… आपके नजदीकी या थोड़ी दूर सिनेमाघरों से.” इस फिल्म में संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि महिमा चौधरी उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इनके साथ फिल्म में व्योम और पलक ललवानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी
महिमा चौधरी को लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखा जा रहा है. 90 के दशक में ‘परदेस’ और ‘दिल क्या करे’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिमा ने हाल के वर्षों में फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब यह फिल्म उनकी एक नई पारी की शुरुआत मानी जा रही है. वहीं, संजय मिश्रा की मौजूदगी अपने आप में इस बात की गारंटी है कि फिल्म मनोरंजन के साथ एक भावनात्मक संदेश भी देगी.
दर्शकों में उत्सुकता, रिलीज का इंतजार
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. फिल्म का कॉन्सेप्ट सामाजिक व्यंग्य और हास्य के ताने-बाने में बुना गया है, जो भारतीय समाज में रिश्तों, उम्र और प्रेम की सीमाओं पर सवाल उठाता है. महिमा और संजय मिश्रा की यह जोड़ी स्क्रीन पर एक नई केमिस्ट्री लेकर आ रही है, और यही वजह है कि फिल्म का प्रमोशन शुरू होते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है.
यह भी पढ़ें: शाह बानो केस पर बनी फिल्म 'हक' पर क्यों हो रहा विवाद? इमरान हाशमी ने दिया जवाब बोले- किसी की छवि...