Mahavatar Narsimha Collection: भारतीय सिनेमा में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म ने वो कर दिखाया है जो अब तक बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में भी नहीं कर पाईं. 'महावतार नरसिम्हा', जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. हर उम्र के लोग इस पौराणिक गाथा को बड़े पर्दे पर देखकर भावविभोर हो रहे हैं.
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की महाकाव्य कथा को अत्याधुनिक एनिमेशन तकनीक के जरिए बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया है. आदित्य राज शर्मा, प्रियंका भंडारी और हरिप्रिया मट्टा की दमदार वॉयस एक्टिंग ने किरदारों में जान डाल दी है.
बुक माय शो पर छाई रही फिल्म
टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे बुक माय शो पर फिल्म की टिकटों की मांग सबसे ज्यादा रही है. हर शो लगभग हाउसफुल चल रहा है, खासकर वीकेंड्स पर. फिल्म की शुरुआत भले ही 1.46 करोड़ की कमाई से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह रफ्तार पकड़ती गई. रक्षाबंधन के दिन छुट्टी का फायदा फिल्म को जबरदस्त तरीके से मिला और तीसरे शनिवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. शुक्रवार को यह आंकड़ा 4.70 करोड़ था. सिर्फ हिंदी वर्जन से कुल कलेक्शन अब 104.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
अब तक की सबसे बड़ी भारतीय एनिमेटेड फिल्म
महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 219.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है (स्रोत: तरण आदर्श). वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 156 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
IMDB पर भी शानदार रिस्पॉन्स
न केवल बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. IMDb पर इसे 9.4 की शानदार रेटिंग मिली है. यह फिल्म 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' की पहली कड़ी है, जो भविष्य में और भी विष्णु अवतारों पर आधारित एनीमेशन फिल्मों की शुरुआत करेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का शानदार मौका, इतने पदों पर भर्ती हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई