Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार पलाश मुछाल की शादी, जो शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यह निर्णय स्मृति के पिता की अचानक खराब हुई तबीयत के चलते लिया गया. उनकी मैनेजमेंट टीम के अनुसार, परिवार ने फिलहाल शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम रोक दिए हैं और जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
स्मृति के परिवार ने सांगली के समडोली रोड स्थित मंधाना फार्महाउस को शादी के लिए भव्य तरीके से सजाया था. हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह पिछले कुछ दिनों में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए गए थे. सजावट से लेकर मेहमानों के स्वागत तक, तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी, लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार ने समारोह स्थगित करने का कठिन फैसला लिया.
संगीत रात में स्मृति की सरप्राइज परफॉर्मेंस
प्री-वेडिंग फंक्शन्स में संगीत सेरेमनी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. एक वायरल वीडियो में स्मृति मंधाना अपने होने वाले पति पलाश मुछाल के लिए दिल से समर्पित एक स्पेशल डांस परफॉर्म करती दिखाई दीं. क्रिकेट मैदान पर अपनी धाक और गंभीरता के लिए जानी जाने वाली स्मृति का यह हल्का-फुल्का और भावुक अंदाज़ फैंस के दिल जीत गया. परिवार के सदस्यों और मेहमानों के चेहरों पर दिखाई देने वाली खुशी इस बात की गवाही थी कि यह परफॉर्मेंस पलाश के लिए किसी खास सरप्राइज से कम नहीं था.
परिवार, दोस्त और टीम इंडिया की खिलाड़ी भी शामिल
संगीत और मेहंदी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों के साथ स्मृति की टीम इंडिया की साथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में और रंग भर दिए. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए जिनमें सभी पारंपरिक परिधान में नजर आए. ये झलकियाँ शादी से पहले ही इंटरनेट पर खूब वायरल हो गईं और फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा गईं.
2019 में शुरू हुई कहानी, प्यार में बदली दोस्ती
स्मृति और पलाश की मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक साझा मित्र के माध्यम से हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर गहरे रिश्ते में बदल गई. दोनों ने अपने रिश्ते को कई सालों तक निजी रखा और 2024 में जाकर आधिकारिक रूप से दुनिया को बताया. तब से यह कपल चर्चा में बना हुआ है और उनकी शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
DY पाटिल स्टेडियम में पलाश का फिल्मी अंदाज़ वाला प्रपोज़ल
पलाश मुछाल ने स्मृति को प्रपोज करने के लिए बेहद खास और भावनात्मक तरीका चुना. उन्होंने स्मृति को ब्लाइंडफोल्ड कर नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम ले जाया, वही मैदान जहां स्मृति ने हाल ही में भारत को वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. मैदान के बीच खड़े होकर पलाश ने स्मृति से अपने प्यार का इज़हार किया.
इस प्रपोज़ल को और खास बनाने के लिए उन्होंने अपनी बांह पर SM18, स्मृति के नाम के अक्षर और उनके जर्सी नंबर का टैटू भी बनवाया. इस टैटू के सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो दिनों तक सिर्फ पलाश और स्मृति के ही चर्चे करता रहा.
कौन हैं पलाश मुछाल?
पलाश मुछाल भारतीय संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं. 1995 में जन्मे पलाश, मशहूर गायिका पलक मुछाल के छोटे भाई हैं. वह बचपन से ही संगीत से जुड़े रहे हैं और उन्होंने बॉलीवुड में 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊं से संगीतकार के रूप में कदम रखा.
उनके लोकप्रिय कामों में फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स का हिट गीत “पार्टी तो बनती है”, रोमांटिक ट्रैक “तू ही है आशिकी”, और कई स्वतंत्र म्यूजिक प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनसे उन्होंने युवा दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई.
शादी कब होगी?
फिलहाल परिवार पूरी तरह स्मृति के पिता की सेहत पर ध्यान दे रहा है. इसलिए शादी की नई तारीख कब तय होगी, इस पर आधिकारिक जानकारी बाद में दी जाएगी. फैंस इस स्टार कपल की शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि परिस्थितियाँ जल्द सामान्य हों और दोनों एक नए सफर की शुरुआत करें.
यह भी पढे़ं- चंडीगढ़ पर कोई नया बिल नहीं ला रही केंद्र सरकार, पंजाब में मचे सियासी बवाल पर केंद्र ने दिया जवाब