MP के युवाओं के लिए खुशखबरी! 3 साल में होगी 22500 पुलिस कर्मियों की भर्ती, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

    MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर आई है. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि अगले तीन वर्षों में 22,500 पुलिस पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

    Madhya Pradesh Police to recruit 22500 entry-level posts in three years
    Image Source: ANI

    MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर आई है. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि अगले तीन वर्षों में 22,500 पुलिस पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह फैसला प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ सिंहस्थ 2028 जैसे बड़े आयोजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

    हर साल 7500 पद भरे जाएंगे

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2025 के लिए पुलिस में स्वीकृत पदों की भर्ती 'मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड' की ओर से 'कर्मचारी चयन मंडल' करेगा. वर्ष 2026 से ये भर्तियां 'पुलिस भर्ती बोर्ड' द्वारा ही की जाएंगी. प्रतिवर्ष पुलिस के रिक्त 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी और इस प्रकार आगामी 3 वर्ष में पुलिस विभाग के सभी रिक्त 22,500 पद भर दिए जाएंगे.

    उन्होंने कहा कि गृह विभाग से जुड़ी सभी सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शीघ्र ही गृह एवं वित्त विभाग की संयुक्त बैठक कर सभी लंबित मामलों का समुचित समाधान कर लिया जाएगा.

    पुलिस भर्ती में आएगी रफ्तार

    अब तक पुलिस में होने वाली भर्तियां कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से होती थीं, लेकिन अब एक अलग से "मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड" बनाया जाएगा. यह बोर्ड पुलिस में भर्ती प्रक्रिया को और तेज़, पारदर्शी और दक्ष बनाएगा. मुख्यमंत्री के इस ऐलान से प्रदेश भर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है और वे इसे सरकार की रोजगार नीति में बड़ा कदम मान रहे हैं.

    शहीद परिवारों को मिलेगा आरक्षण, अधिकारियों को विशेष भत्ता

    मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि पुलिस, जेल और नगर सुरक्षा से जुड़े शहीद कर्मियों की विधवाओं और बच्चों को स्नातक पाठ्यक्रमों में एक अतिरिक्त आरक्षित सीट दी जाएगी. साथ ही डीएसपी और उससे ऊपर के अधिकारियों को अब उनकी पात्रता के अनुसार विशेष और जोखिम भत्ता भी मिलेगा. 

    ये भी पढ़ें: CM मोहन का बड़ा ऐलान, गाय का दूध खरीदेगी MP सरकार, पशुपालकों को मिलेगा लाखों का फायदा