मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला समने आया है. यहां एक पत्नी ने पहले अपने पति की पिटाई की इसके बाद सास को गिराकर धक्के मारकर पिटाई करती नजर आई. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. आपको बता दें कि पीड़ित सास की उम्र 70 वर्षीय बताई गई. जिसे जमीन पर लिटाकर लात-घूंसो से बहू पीटती नजर आती है.
पति की भी घरवालों ने की पिटाई
बताया गया कि उधर बहू ने सास की पिटाई की वहीं दूसरी ओर पति को भी जीजा और महिला के भाई ने मिलकर बहुत मारा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन इसे सिरियसली नहीं लिया गया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई हो.
ग्वालियर में वृद्धाश्रम न भेजने से नाराज बहू ने सास की पिटाई कर दी। उसने मायके से लोगों को बुलाकर अपने पति की भी पिटाई करवा दी। अब तो हद हो गया है!ऐसे लोगों का इलाज जरुरी हो गया है? #adanipgtigolf #Coolie #PistolSongByStarBoyLOC #GoodBadUglyTrailer #मांकाजागरणनहीं_नामकीभक्तिकरो pic.twitter.com/9krW9uKbrp
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) April 4, 2025
कब की है ये घटना
जानकारी के अनुसार वायरल हुई वीडियो में दिखी वारदात 1 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 56 मिनट की है.70 वर्षीय पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि 'मेरे पति का देहांत तीन वर्ष पहले हुआ है. मैं अपने बेटे विसान और बहू नीलिमा और बच्चों के साथ ही रहती हूं. उन्होंने कहा कि लड़ाई इस बात पर हुई कि बहू मुझे घर पर नहीं रखना चाहती. यहां तक की सारी संपत्ति को अपने नाम करवा लेना चाहती है'.
पीड़ित महिला ने बताया कि उस दिन भी केवल मामूली बात हुई थी. जिसके बाद बहू ने गाली गलौज किया. जब इसपर विशाल ने रोका तो नीलिमा ने अपने पिता सुरेंद्र कोहली को पहले फोन किया इसके बाद बहू के भाई सुरेंद्र और नानक कुछ और लोगों के साथ घर पर आ गए. इस दौरान उन्होंने पहले विशाल को पीटना शुरू किया. इस बीच जब मां अपने बेटे को बचाने के लिए गई तो बहू ने उन्हें जमीन पर पटा और दीवार में सिर दे मारा. सड़क पर भी उनकी पिटाई की.
पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन
बताया गया कि इस घटना के बाद पीड़ित थाने में शिकायत करने पहुंचे. शिकायत पर सुनवाई इसलिए नहीं हुई क्योंकि बहू और उसका परिवार भी पहले से ही थाने में मौजूद था. हालांकि सबूत के तौर पर पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाई. लेकिन अधिकारियों ने इस मामले को नजरअंदाज किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि FIR में घर में घुसकर मारपीट करने का जिक्र नहीं किया गया है. क्योंकि वीडियो वायरल हुआ तो अब यह मामला भी चर्चा में आ गया है.