केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएडीएमके (AIADMK) मिलकर चुनाव लड़ेंगी.
पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा गठबंधन
अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में ये गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, जबकि तमिलनाडु में ई पलानीस्वामी की अगुवाई में लड़ाई होगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने मिलकर वर्षों तक राजनीति में साथ काम किया है.
डीएमके को दिया सीधा संदेश
अमित शाह ने कहा कि हम डीएमके (DMK) पार्टी के लिए कोई भ्रम नहीं छोड़ना चाहते. चुनाव में पलानीस्वामी की अगुवाई तय है. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में NDA गठबंधन फिर से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा और तमिलनाडु में भी NDA की सरकार बनेगी. अमित शाह ने डीएमके पर सनातन धर्म के विरोध और तीन-भाषा नीति जैसे मुद्दों पर लोगों को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता घोटालों, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार, और कानून व्यवस्था जैसे असली मुद्दों पर वोट देगी.
डीएमके सरकार पर ये घोटाले के आरोप
अमित शाह ने डीएमके सरकार पर कई घोटालों का आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के अंदर DMK पार्टी सनातन धर्म, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी और कई ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिसका उद्देश्य मूख्य मुद्दों से भटकाना है. लेकिन इस बार आने वाला चुनाव DMK सरकार के घोर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, दलितों, महिलाों के मुद्दों पर होने वाला है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता इन्हीं मुद्दों पर इस बार वोट करने वाली है. शाह ने कहा कि DMK सरकार ने 39 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया, सैंड माइनिंग स्कैम, एनर्जी स्कैन, फ्री धोती स्कैम, ट्रांसपोर्ट स्कैम जैसे कई घोटालों को अंजाम दिया है. इसलिए इनका जवाब देना होगा.