पहले बेरहमी से पीटा, फिर मरा समझकर कुएं में फेंका, ऊपर से बरसाए पत्थर.. मौत के मुंह से निकला शख्स, पत्नी और बेटा अरेस्ट

    यह वारदात कृष्णा जिले के कालेखानपेट क्षेत्र की है. आरोपी महिला उषारानी ने अपने पति प्रसाद से लगातार हो रहे घरेलू झगड़ों से परेशान होकर, बच्चों के साथ मिलकर उसका खात्मा करने की साजिश रच डाली.

    Machilipatnam Wife and son Tries To Kill Husband
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Machilipatnam: आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से आई यह घटना जितनी खौफनाक है, उतनी ही हैरान करने वाली भी. एक महिला ने अपने ही बच्चों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. बेटा बीटेक का छात्र है और बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है. यह परिवार, जो बाहर से आम नजर आता था, उसके अंदर चल रहा तनाव इतना गहरा था कि बात हत्या की कोशिश तक पहुंच गई.

    कुएं में फेंका गया, पति जिंदा निकला

    यह वारदात कृष्णा जिले के कालेखानपेट क्षेत्र की है. आरोपी महिला उषारानी ने अपने पति प्रसाद से लगातार हो रहे घरेलू झगड़ों से परेशान होकर, बच्चों के साथ मिलकर उसका खात्मा करने की साजिश रच डाली. जब प्रसाद गहरी नींद में सो रहा था, तभी उन तीनों ने मिलकर उसके हाथ-पांव बांध दिए और उस पर हमला बोल दिया.

    हमले के बाद जब उन्हें लगा कि वह मर चुका है, तो वे उसे पास के एक कुएं में फेंक आए. इतना ही नहीं, उसके ऊपर पत्थर भी फेंके ताकि वह जीवित न बच पाए. लेकिन किस्मत ने प्रसाद का साथ दिया. स्थानीय लोगों ने कुएं में किसी को देखा और तुरंत उसे बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.

    पत्नी ने गढ़ी झूठी कहानी

    इस खौफनाक हरकत के बाद भी उषारानी रुकी नहीं. उसने अपने रिश्तेदारों को हमलावर बताकर झूठी कहानी गढ़ दी. लेकिन यह झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया. जब प्रसाद को होश आया तो उसने पूरी सच्चाई पुलिस को बता दी. यह सुनकर पुलिस और स्थानीय लोग दोनों ही सकते में आ गए.

    पुलिस ने पत्नी और बेटे को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उषारानी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि पति की तानों और झगड़ों से वह बेहद परेशान थी. इसी वजह से उसने बच्चों को साथ लेकर इतना बड़ा कदम उठा लिया.

    ये भी पढ़ें: भाभी का सिर धड़ से किया अलग, फिर हाथ में लेकर घूमता रहा देवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- मैं थाने ही आ रहा था..