लखनऊ में ट्रेन को इन चीजों से की गई पलटाने की कोशिश, चालक की सूझबूझ से साजिश नाकाम

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ट्रेन पटलाने का मामला सामने आया था. ऐसे कई मामले पिछले काफी समय से सामने  आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कई कोशिशें की जा रही है. जहां ट्रेन पलटाने का प्रयास किया जा रहा है.

    लखनऊ में ट्रेन को इन चीजों से की गई पलटाने की कोशिश, चालक की सूझबूझ से साजिश नाकाम
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ट्रेन पटलाने का मामला सामने आया था. ऐसे कई मामले पिछले काफी समय से सामने  आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कई कोशिशें की जा रही है. जहां ट्रेन पलटाने का प्रयास किया जा रहा है. कभी गैस सिलेंडर तो कभी बड़े-बड़े पत्थर रखकर ट्रेन डीरेल करने का प्रयास किया जाता है. बुधवार को भी ऐसा ही प्रयास किया गया. हालांकि ये प्रयास नाकाम रहा. 

    जानकारी के अनुसार ट्रेन पलटाने की ये घटना रहीमाबाद क्षेत्रम में दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच ट्रैक पर कुछ लोगों ने ढाई फीट लंबा और छह इंच मटी लकड़ी का गुटका रख दिया था. ट्रेन चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया था. 


    ट्रेन की पटरियों पर रखी लकड़ी से टकराया इंजन, मचा हड़कंप

    गुरुवार तड़के करीब 2:43 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस जब लखनऊ की तरफ बढ़ रही थी, तभी रहीमाबाद और दिलावर नगर के बीच पटरियों पर रखी लकड़ियों से उसका इंजन टकरा गया. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए. जैसे ही टक्कर हुई, लोको पायलट (ट्रेन चालक) ने तुरंत ट्रेन रोक दी और रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. ट्रेन के अचानक रुकने से कई यात्री जो नींद में थे, हड़बड़ाकर उठ गए. सभी घबरा गए कि आखिर क्या हुआ है.

    यह भी पढ़े:  मेरठ में फिर सौरभ हत्याकांड जैसा मामला, पत्नी ने पति की कर दी हत्या; फिर सांप के जरिए खेला 'खतरनाक खेल'

    क्या मिला पटरियों पर?

    रेलवे ट्रैक की जांच करने पर पता चला कि पिलर नंबर 11099/11 के पास अपलाइन की दोनों पटरियों के बीच में
    •    लकड़ी का गुटका,
    •    हरे पेड़ की डालियां, और
    •    एक पीला गमछा रखा हुआ था. गमछे पर "राम नाम" लिखा था. अगले पिलर के पास कुछ और आम की डालियां भी बिछी हुई थीं.

    क्या किया गया?

    •    स्टेशन मास्टर की सूचना मिलते ही गैंगमैन मौके पर पहुंचे और पटरियों से लकड़ी, डालियां और गमछा हटाकर लाइन को साफ किया.
    •    आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
    •    रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
    यह एक गंभीर मामला है क्योंकि अगर समय पर ट्रेन न रोकी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि पटरियों पर यह सब किसने और क्यों रखा.