BCCI Fined Rishabh Pant: 2025 के लीग चरण का अंतिम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरकार अपने बल्ले की खामोशी तोड़ी और दमदार अंदाज में नाबाद 118 रनों की पारी खेली. लेकिन व्यक्तिगत सफलता के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, और मैच के बाद पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोंक दिया गया.
क्यों लगा जुर्माना ऋषभ पंत पर?
बीसीसीआई की आचार संहिता के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति का अपराध किया. नियमों के तहत, तीसरी बार ऐसा होने पर टीम के कप्तान को भारी भरकम जुर्माना देना पड़ता है. यही कारण रहा कि ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का दंड लगाया गया. केवल पंत ही नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी सभी खिलाड़ियों पर भी 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है.
शतक से जगाया भरोसा, लेकिन टीम को नहीं दिला सके जीत
ऋषभ पंत के लिए यह पारी भावनात्मक रूप से बेहद अहम थी. पूरे सीजन में खराब फॉर्म झेल रहे पंत ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और 'फ्लिप' मूवमेंट से इसका जश्न मनाया. इससे पहले 13 मैचों में वह सिर्फ 151 रन ही बना सके थे, लेकिन इस आखिरी पारी ने उन्हें संतोष जरूर दिया. हालांकि उनके 118 रनों की नाबाद पारी* से टीम का स्कोर 227 तक पहुंचा, मगर यह स्कोर भी आरसीबी के सामने छोटा पड़ गया. लखनऊ को इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन पंत को भारी-भरकम रकम—27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 269 रन ही बनाए, वो भी 24.45 की औसत से. यह प्रदर्शन निश्चित रूप से उनकी कीमत के अनुरूप नहीं रहा.
जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी से मिली आरसीबी को जीत
मैच में आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रन ठोकते हुए जीत की नींव रखी. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े. साथ ही, विराट कोहली ने 54 रन, फिल साल्ट ने 30 रन, और मयंक अग्रवाल ने 41 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. इस जीत के साथ आरसीबी ने लीग स्टेज को दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया.
यह भी पढ़ें: किस पर गुस्सा हो गए विराट कोहली, शीशे पर फेंक के मारी बोतल; VIDEO वायरल