लॉकडाउन लगना तय! नोएडा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, एक दिन में ही आए इतने मरीज; अधिकारी भी घबराए

    नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक दे चुका है. लंबे समय से संक्रमण की रफ्तार धीमी रहने के बाद बीते 24 घंटे में अचानक 19 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

    Lockdown Corona explosion in Noida
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक दे चुका है. लंबे समय से संक्रमण की रफ्तार धीमी रहने के बाद बीते 24 घंटे में अचानक 19 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिससे इलाके में चिंता की लहर दौड़ गई है. अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 43 पहुंच गई है. इनमें 21 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं.

    सभी मरीज होम आइसोलेशन में

    स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं. मरीजों की स्थिति सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है. विभाग की टीम सभी मरीजों पर नजर रखे हुए है और मेडिकल किट व दवाएं घर तक पहुंचाई जा रही हैं.

    धीरे-धीरे बढ़ रहा संक्रमण

    पिछले कुछ दिनों से नोएडा में कोरोना के मामले धीमी गति से बढ़ रहे थे, लेकिन अब एक ही दिन में 19 नए मरीज मिलने से स्थिति गंभीर होने लगी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह लहर का शुरुआती संकेत हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, हाथ धोने, भीड़ से बचने जैसी सावधानियों को दोबारा अपनाने की अपील की है.

    राज्य सरकार की सख्ती

    उत्तर प्रदेश सरकार भी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को जांच बढ़ाने और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन कोरोना के हर संदिग्ध मामले पर तुरंत प्रतिक्रिया दे रहा है और कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है.

    लोगों में फिर लौटी सतर्कता

    नोएडा के बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर मास्क लगाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं और खुद को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन को प्राथमिकता देने लगे हैं.

    अभी घबराने की नहीं, पर लापरवाही की बिल्कुल नहीं

    हालांकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. लोगों को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

    जरूरी जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन

    स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कंट्रोल रूम नंबर और हेल्पलाइन सेवाएं सक्रिय कर दी हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत संपर्क कर सकें. साथ ही विभाग की वेबसाइट पर नजर रखने की भी सलाह दी गई है ताकि ताजा जानकारी मिलती रहे.

    ये भी पढ़ेंः 500 परसेंट टैरिफ की धमकी, भारत-चीन-रूस की 'दोस्ती' की लगी भनक तो तिलमिला उठे ट्रंप; धमकाने लगे