छिपकलियों के 'पापा' को देखा क्या? शख्स के सिर से लेकर पांव तक दिखा ऐसा नजारा, देखकर उड़ जाएंगे होश!

    Viral News: इस वीडियो में एक युवक है जिसने पूरी तरह इनसे दोस्ती कर ली है. ये नज़ारा किसी डरावने दृश्य से कम नहीं, फिर भी शख्स बिल्कुल सहज नजर आता है.

    lizards-why-are-reptiles-wrapped-around-him
    Image Source: Social Media

    Viral News: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर दिल दहल सकता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें छिपकलियों से डर लगता है. आमतौर पर घर की दीवारों या कोनों में दिखने वाली छिपकलियों को देखकर ही लोग चीखने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक युवक है जिसने पूरी तरह इनसे दोस्ती कर ली है. ये नज़ारा किसी डरावने दृश्य से कम नहीं, फिर भी शख्स बिल्कुल सहज नजर आता है.

    पूरा शरीर बना ‘छिपकली का घर’

    इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक आराम से बैठा है और उसके पैरों से लेकर सिर तक छिपकलियां घूम रही हैं. देखने से ऐसा लगता है मानो उसने इन्हें पालतू बना लिया हो. कैमरा जैसे ही ऊपर जाता है, पता चलता है कि पूरे शरीर पर इन छिपकलियों ने कब्जा कर रखा है. वह न तो घबरा रहा है, न हड़बड़ा रहा है, बल्कि आराम से उन्हें उठा-पटक कर रहा है.

    वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @sports.jx.china पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया – “एक युवा चीनी शख्स अपने शहर को अलविदा कहता है और छिपकलियां पालने के लिए गांव लौटता है.” यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जहां छिपकलियों को पालतू जानवर की तरह पाला जाता है.

    क्या वाकई चीन में पालते हैं लोग छिपकलियां?

    जी हां, चीन में छिपकली पालन (Lizard Farming) एक तेजी से बढ़ता कारोबार है. इन्हें पारंपरिक चीनी चिकित्सा में उपयोग किया जाता है, खासकर त्वचा रोगों, हड्डियों के विकार और इम्यून से जुड़ी समस्याओं के इलाज में. साथ ही, शहरी जीवन में पालतू जानवरों के विकल्प के तौर पर भी छिपकलियां लोकप्रिय हो रही हैं क्योंकि वे कम जगह में भी रह सकती हैं और उन्हें पालना अपेक्षाकृत आसान है.

    ये भी पढ़ेंः कोलंबिया पहुंचे शशि थरूर ने वहां की सरकार को ही सुना दिया, 'पाकिस्तान प्रेम' पर खूब लगाई लताड़