पिंजरे में बंद शेर को भड़का रहा था शख्स, वनराज को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ वो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

    सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं. इस वीडियो में एक शख्स को पिंजरे में कैद शेर को बार-बार उकसाते हुए देखा जा सकता है, जो अंततः उसकी भारी कीमत चुकाने पर मजबूर हो जाता है.

    lion attack man viral video animal viral video
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं. इस वीडियो में एक शख्स को पिंजरे में कैद शेर को बार-बार उकसाते हुए देखा जा सकता है, जो अंततः उसकी भारी कीमत चुकाने पर मजबूर हो जाता है. शुरू-शुरू में वह शेर को ताने मारता है और कहता है, “आज तो तुझे खा जाऊंगा,” लेकिन शेर की सहनशक्ति का दाम उसे दर्दनाक तरीके से चुकाना पड़ता है.

    वीडियो में क्या देखा गया? 

    वीडियो में साफ नजर आता है कि शेर का गुस्सा लगातार बढ़ता जाता है. उसकी गुर्राहट और खौफनाक हाव-भाव देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. जैसे ही शख्स शेर की नाक छूने की कोशिश करता है, शेर अपने पंजे से पल भर में हमला बोल देता है, जिससे शख्स बुरी तरह घायल हो जाता है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by sibawayh666 (@sibawayh666)

    लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    इंस्टाग्राम अकाउंट @sibawayh666 पर साझा किए गए इस वीडियो ने न केवल दर्शकों को हैरान किया है बल्कि जानवरों के प्रति सम्मान और समझदारी की अहमियत को भी उजागर किया है. कई यूजर्स ने शेर के धैर्य की तारीफ की तो कुछ ने इस घटना को चेतावनी बताया कि जंगली जानवरों को उकसाना न केवल खतरनाक है, बल्कि बेहद गैर जिम्मेदाराना भी है. 

    ये भी पढ़ें: Viral Video: स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे लोग तभी पानी में तैरता नजर आया सांप, देखते ही सबकी हवा हो गई टाइट