Snake in Swimming Pool: गर्मियों की छुट्टियों में जब लोग शहर की भागदौड़ से दूर, कुछ ठंडक और मस्ती की तलाश में वाटर पार्क पहुंचते हैं, तब शायद ही किसी के मन में यह आता हो कि उन्हें किसी 'स्लाइडिंग सांप' से सामना करना पड़ सकता है! लेकिन देहरादून के एक वाटर पार्क में जो हुआ, उसने मस्ती के माहौल को अचानक 'मिशन बचाओ' में बदल दिया. जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप स्विमिंग पूल में बेधड़क तैरता नजर आता है और लोग पानी से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लोगों की छुट्टी बन गई ‘थ्रिलर’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सामान्य सा दिन था. लोग पानी में मस्ती कर रहे थे, बच्चों की हंसी गूंज रही थी, संगीत बज रहा था. तभी किसी की नजर पूल के एक हिस्से में तेजी से तैरते एक सांप पर पड़ती है. कुछ ही सेकंड में “सांप-सांप!” की आवाजें गूंजने लगती हैं और लोग खुद को बचाने के लिए पूल से बाहर निकलने लगते हैं.
करीब 20 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही कैमरा पूल के बाएं हिस्से की ओर जाता है, एक सांप पानी में तैरता दिखता है. यह दृश्य वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
देहरादून के सहस्रधारा में सांप ने पानी में लगाई 'ग्रैंड डाइव'! नहा रहे लोग देखकर चीखे, "अरे, ये तो हमसे स्टाइलिश स्विमर निकला!" 😎 हड़कंप मचा, लोग साबुन छोड़ भागे, सांप बोला, "चिल करो, मैं तो बस स्पा डे एन्जॉय कर रहा हूँ!" 🐍🛁 pic.twitter.com/RxrAGVinV2
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 28, 2025
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 2.31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था और इस पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. कुछ लोगों ने चिंता जताई, तो कुछ ने मौके पर ह्यूमर का तड़का लगाते हुए मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "सांप तो वाटर पार्क का VIP मेंबर निकला." दूसरे ने कहा, "बिना टिकट घुस आया ये गेस्ट." वहीं किसी ने चुटकी ली, "सांप भी गर्मी में चिल करना चाहता है यार."
क्या वाकई खतरनाक था यह सांप?
कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि पानी में तैरने वाले सांप ज़्यादातर विषैले नहीं होते, लेकिन डर का माहौल बना देना लाज़मी है. हालांकि वाटर पार्क प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: बड़ा खतरनाक बंदा है भाई! कमरे में घुसा 10 फीट लंबा कोबरा, चेहरे पर नहीं दिखा जरा भी खौफ, लेने लगा सेल्फी, देखें VIDEO