चम्बा में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Heavy Snowfall in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जहां बर्फबारी ने कुछ हद तक पर्यटन कारोबार को बढ़ावा दिया है, वहीं स्थानीय लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं.

Life disrupted due to heavy snowfall in Chamba roads closed in many areas Meteorological Department warning
Image Source: Social Media

Heavy Snowfall in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जहां बर्फबारी ने कुछ हद तक पर्यटन कारोबार को बढ़ावा दिया है, वहीं स्थानीय लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. जिले के कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं, पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं और विद्युत ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग की 119 सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हैं. इसके अलावा जल शक्ति विभाग की लगभग 70 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, और विद्युत विभाग के 444 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. ऐसे में आम नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से प्रभावित मुख्य मार्ग

चम्बा–पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, होली और जोत मार्ग अभी भी बंद हैं. खज्जियार से डलहौजी तक भारी बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह ठप है.

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पूलन पंचायत में ग्लेशियर खिसकने की घटना भी हुई, जिसमें तीन दुकानें और दो वाहन प्रभावित हुए. सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने मौसम साफ होने के बाद राहत एवं बहाली कार्य को तेजी से शुरू किया है.

प्रशासन और राहत कार्य

अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा केशव राम ने बताया कि बर्फबारी और ग्लेशियर खिसकने के चलते हुए नुकसान को सीमित किया गया है. उन्होंने कहा, "भारी बर्फबारी और ग्लेशियर खिसकने की घटनाओं के बावजूद किसी बड़े जनहानि की सूचना नहीं मिली है. लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत हैं और जेसीबी मशीनों की मदद से सभी मार्गों को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है." प्रशासन ने यह भी बताया कि प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है और बर्फ हटाने के लिए विशेष मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने चेताया है कि हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके पहले 28, 30 और 31 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि 2 और 3 फरवरी को भी मौसम करवट ले सकता है. 29 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट की उम्मीद है.

जनजीवन पर असर और पर्यटक गतिविधियां

भारी बर्फबारी के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. स्कूलों में छुट्टी, सरकारी कार्यालयों में कामकाज में देरी और सार्वजनिक परिवहन की रफ्तार धीमी हो गई है.

वहीं, पर्यटन के लिहाज से यह बर्फबारी कुछ राहत लेकर आई है. खज्जियार, डलहौजी और भरमौर जैसे पर्यटक स्थल बर्फ की चादर में ढके दिखाई दे रहे हैं. सैलानियों को बर्फबारी का नजारा आकर्षक लग रहा है, जिससे होटल और स्थानीय कारोबार में हल्की हलचल बनी है.

ये भी पढ़ें- भारत में बनेगा वर्ल्ड-क्लास विमान, रूसी कंपनी के साथ HAL की ऐतिहासिक डील; स्वदेशी होगा छोटे रनवे का 'बाहुबली'