एयर इंडिया विमान हादसे में वो आखिरी शव किसका है, जिसका नहीं हो रहा DNA मैच; स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?

    Air India Plane Crash: अब तक कुल 259 शवों में से 258 की पहचान कर ली गई है, जिनमें से 240 लोग विमान में सवार थे और 13 जमीन पर हादसे की चपेट में आए थे.

    last body Air India plane crash DNA not matching
    एयर इंडिया विमान हादसा | Photo: ANI

    Air India Plane Crash: AI 171 विमान हादसे को लेकर राहत और कोशिशों का सिलसिला अभी भी जारी है. हादसे के दो हफ्ते बाद अब राज्य के विशेषज्ञ लगभग पूरी तरह से शवों की पहचान करने में सफल हो गए हैं. अब तक कुल 259 शवों में से 258 की पहचान कर ली गई है, जिनमें से 240 लोग विमान में सवार थे और 13 जमीन पर हादसे की चपेट में आए थे. इसके अलावा 6 लोगों की पहचान उनके चेहरे और शारीरिक बनावट के आधार पर की गई है.

    अब तक 258 शव परिजनों को सौंपे गए

    बुधवार को एक ब्रिटिश नागरिक के अवशेष उनके परिवार को सौंपे जाने के बाद, अब तक कुल 258 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. केवल एक शव अब भी सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है, जिसकी पहचान अभी बाकी है. अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, मृतक के परिवार को अंतिम जानकारी देने और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूर्ण करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

    अंतिम अज्ञात शव भारतीय नागरिक का

    स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है, वह एक भारतीय नागरिक है. क्योंकि विमान में सवार सभी 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री की पहचान हो चुकी है. हादसे में एकमात्र जीवित बचे यात्री का नाम विश्वासकुमार रमेश है, जो इस त्रासदी का चमत्कारी ढंग से सामना कर सके.

    फॉरेंसिक टीम की चुनौती

    फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम अत्यधिक जले हुए शवों से भी डीएनए सैंपल निकालने में जुटी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं ताकि अंतिम शव की भी सही पहचान की जा सके और परिवार को मानसिक शांति मिल सके.”

    रिकॉर्ड समय में हुई पहचान

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महज दो हफ्तों में 253 शवों की डीएनए आधारित पहचान करना अपने आप में एक मिसाल है. यह पूरी प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पूरी की गई है ताकि पीड़ित परिवारों को अंतिम संस्कार और मुआवजे से जुड़ी प्रक्रियाएं बिना किसी बाधा के पूरी करने में मदद मिल सके.

    ये भी पढ़ेंः फिर फिसली ट्रंप की जुबान, अब ईरान में मोसाद एजेंट की लगा दी लंका! NATO समिट में ये क्या बोल गए?