पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में आज (शुक्रवार) दिल्ली के कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में केस चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 मई को इसकी मंजूरी दे दी. अब यह मामला अदालत में निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है.