सड़क किनारे पलटा टमाटरों से भरा ट्रक, घायल ड्राइवर लगाता रहा मदद की गुहार, लोग लूटते रहे बिखरे हुए टमाटर

    ललितपुर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक में लदी टमाटरों की कई कैरेट सड़क पर बिखर गईं, लेकिन मदद की जगह लोगों ने उस पल का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

    Lalitpur truck loaded with tomatoes overturned People looted tomatoes
    Image Source: Social Media

    Lalitpur News: कभी कभी दुर्घटनाएं न सिर्फ भयावह होती हैं, बल्कि इंसानियत की भी परीक्षा लेती हैं. हाल ही में ललितपुर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक में लदी टमाटरों की कई कैरेट सड़क पर बिखर गईं, लेकिन मदद की जगह लोगों ने उस पल का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

    दुर्घटना के बाद मची टमाटरों की लूट

    ललितपुर में हुआ यह हादसा किसी के लिए भी गंभीर हो सकता था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि जब ट्रक पलटा और उसके ड्राइवर तथा सहायक घायल हुए, तो लोग उनकी मदद करने के बजाय सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूटने में जुट गए. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग टमाटरों की पूरी कैरेट लेकर मोटरसाइकिलों पर सवार हो रहे थे. कुछ लोग तो हाथों में भी टमाटर भरकर ले जाते हुए नजर आए.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    हाईवे पर हुई इस लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में दिखता है कि ट्रक पलटने के बाद घायल ड्राइवर और उसके सहयोगी मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूटने में व्यस्त हैं. एक तरफ जहां ड्राइवर मदद के लिए आवाज लगा रहा था, वहीं दूसरी ओर लोग अपनी मोटरसाइकिलों पर टमाटरों की पूरी कैरेट लेकर भाग रहे थे.

    पुलिस की कार्रवाई

    घटना के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, लूट करने वाले लोग वहां से भाग निकले. पुलिस ने घायल ड्राइवर और उसके सहायक को अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर लिया. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इस दुर्घटना में और लूट के मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे.

    ये भी पढ़ें: शराब की बोतल में पानी, गाजीपुर में पकड़ा गया बड़ा फर्जीवाड़ा, दो लोग गिरफ्तार