Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शराब के कारोबार से जुड़े एक फर्जीवाड़े का मामला अब तक सुर्खियों में है. सैदपुर थाना क्षेत्र के भद्रसेन हसनपुर डगरा गांव स्थित एक कंपोजिट शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने करीब एक माह पहले छापेमारी की थी, जिसमें शराब में पानी मिलाने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में जिला अधिकारी ने सुनवाई के बाद दुकान को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है, जिसके बाद जिले में शराब के व्यवसाय में लगे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
छापेमारी के दौरान शराब में मिला था पानी
आबकारी विभाग को एक महीने पहले एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि भद्रसेन हसनपुर डगरा गांव की एक शराब की दुकान पर शराब की बोतलें सील तोड़कर उनमें पानी मिलाकर बेची जाती हैं. इस शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की. जांच में यह शिकायत सही पाई गई. टीम ने तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया और दुकान के मालिक तथा सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया.
शराब की बोतलों में गड़बड़ी
आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान शराब की बोतलों की भी जांच की. जांच में पाया गया कि बोतलें तो असली थीं, लेकिन उनमें जो होलोग्राम और स्टीकर लगे थे, वो गलत थे. इसके अलावा, शराब की बोतलों पर बारकोड भी ग़लत पाए गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शराब की मानक तीव्रता 42.8% की जगह केवल 33.6% थी, जो यह साबित करता है कि शराब में पानी मिलाया गया था.
दुकान का निरस्तीकरण
जिला आबकारी अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उसी दिन दुकान को निरस्त कर दिया. इसके बाद इस मामले की सुनवाई के लिए जिला अधिकारी के पास एक पत्र भेजा गया, जिसमें शराब की दुकान के संचालन के बारे में निर्णय लिया गया. जिला अधिकारी ने सुनवाई के बाद उक्त दुकान को पूरी तरह से निरस्त करने का आदेश दे दिया. अब इस फैसले के बाद जिले के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इस तरह के फर्जीवाड़े जिले में कई अन्य दुकानों में भी हो रहे हैं.
जिले के शराब कारोबारियों में डर
जिला अधिकारी के इस फैसले से जिले के शराब कारोबारियों में डर का माहौल है, क्योंकि इससे पहले कई दुकानें इसी तरह से संचालित हो रही थीं. यह घटना जिले में शराब के कारोबार के नियमों की सख्ती से पालन की आवश्यकता को दर्शाती है. अधिकारियों ने अब इस मामले की जांच और भी गहराई से करने की योजना बनाई है, ताकि जिले के अन्य शराब विक्रेताओं की गड़बड़ी का भी पता चल सके.
ये भी पढ़ें: तीन बॉयफ्रेंड्स होने के बावजूद पति ने पत्नी को माफ किया, फिर भुगतना पड़ा अपनी दरियादिली का खामियाजा