2025 Biggest Hit Film: साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास साबित हुआ है. इस साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आईं, जिनमें रोमांटिक फिल्में जैसे सैयारा, एक दीवाने की दीवानियत, और तेरे इश्क में खूब पसंद की गईं. वहीं, धुरंधर, छावा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्मों ने शानदार कमाई की. हालांकि, इन सबके बीच एक छोटी सी गुजराती फिल्म ने सबको चौंका दिया और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया.
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने मचाया धमाल
गुजराती फिल्म लालो: कृष्णा सदा सहायते ने 50 लाख रुपये के बजट में बनी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. इसने 24000 प्रतिशत मुनाफा कमाया है, जो कि सिनेमा के इतिहास में एक नई मिसाल कायम करता है.
'सीक्रेट सुपरस्टार' का रिकॉर्ड हुआ टूट
इसने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लालो: कृष्णा सदा सहायते में कोई बड़ा स्टार नहीं था, न ही इसमें गाने, डांस या एक्शन था. यह एक भक्ति ड्रामा थी, लेकिन इसके बावजूद इसने कई बड़े बजट वाली फिल्म्स को पीछे छोड़ते हुए बड़ी हिट का दर्जा प्राप्त किया.
फिल्म का निर्देशन और स्टारकास्ट
लालो: कृष्णा सदा सहायते का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा नजर आए हैं. फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद से यह भारतीय सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: तो फिर क्या नहीं बनेगा 3 इडियट्स का दूसरा पार्ट, आर माधवन ने दिया अपडेट; जानें क्या कहा