3 Idiots Sequel: कुछ फिल्में वक्त के साथ पुरानी नहीं होतीं, बल्कि हर गुजरते साल के साथ और ज्यादा अपनी हो जाती हैं. 3 इडियट्स भी उन्हीं फिल्मों में शामिल है, जिसने पढ़ाई के दबाव, करियर की उलझन और दोस्ती की गर्माहट को इतने सच्चे अंदाज़ में दिखाया कि हर उम्र का दर्शक खुद को उसमें खोजने लगा. आज भी जब कहीं “ऑल इज़ वेल” सुनाई देता है, तो यादें अपने-आप ताज़ा हो जाती हैं. ऐसे में जब भी इसके सीक्वल की चर्चा उठती है, फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ना लाज़मी है. हाल ही में फिर ऐसी ही अफवाहों ने हवा पकड़ी, जिस पर अब फिल्म के दो बड़े चेहरों ने खुलकर बात की है.
फिल्म में ‘फरहान’ का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने सीक्वल को लेकर एक ईमानदार नजरिया रखा. उनके मुताबिक, सुनने में भले ही 3 इडियट्स 2 का ख्याल मजेदार लगे, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है. अब वो, आमिर खान और शरमन जोशी कॉलेज की उम्र से काफी आगे निकल चुके हैं. ऐसे में सवाल यही है कि कहानी आगे कैसे बढ़ेगी. माधवन ने माना कि यह जानना दिलचस्प हो सकता है कि रैंचो, फरहान और राजू आज किस मोड़ पर खड़े हैं, लेकिन उसी मासूमियत और हल्के-फुल्के अंदाज़ को दोहराना आसान नहीं होगा. मजाकिया लहजे में उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ऐसा न हो कि दोबारा फिल्म बनाने का फैसला ही ‘इडियॉटिक’ साबित हो जाए. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिले, तो उन्हें हमेशा खुशी होगी.
आमिर खान बोले- अगर कहानी दमदार हो, तो मना नहीं
दूसरी ओर आमिर खान ने फैंस की उम्मीदों को पूरी तरह ठंडा भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि 3 इडियट्स उनके करियर की सबसे यादगार और एंजॉय करने वाली फिल्मों में से एक है. ‘रैंचो’ का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और हर पीढ़ी उससे जुड़ाव महसूस करती है. आमिर ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कभी सीक्वल के लिए एक मजबूत और खास कहानी सामने आती है, तो वह उसे करने से इनकार नहीं करेंगे. हालांकि, सच्चाई यही है कि फिलहाल 3 इडियट्स 2 को लेकर उन्हें किसी ने ऑफर नहीं दिया है.
क्यों आज भी कायम है 3 इडियट्स का जादू
3 इडियट्स सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्ट बन चुकी है. यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रचा. सालों बाद भी टीवी और ओटीटी पर इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. बोमन ईरानी का सख्त ‘वायरस’, करीना कपूर की ‘पिया’, ओमी वैद्य का ‘चतुर’ और मोना सिंह जैसे किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं. शायद यही वजह है कि समय-समय पर इसके सीक्वल की चर्चा फिर से ज़ोर पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें: यश की ‘टॉक्सिक’ से नयनतारा का गंगा वाला First लुक! कब रिलीज होगी फिल्म?