Krrish 4: ऋतिक रोशन निभाएंगे ट्रिपल रोल, लौटेगा ‘जादू’, रेखा-प्रियंका-प्रीति की हो सकती है एंट्री

    Krrish 4: बॉलीवुड की सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘कृष’ एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है. ‘कृष 4’ को लेकर धीरे-धीरे कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं, जो फैन्स की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहे हैं.

    Krrish 4 hrithik roshan multiple role jaadu rekha and preity zinta comeback
    Image Source: Social Media

    Krrish 4: बॉलीवुड की सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘कृष’ एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है. ‘कृष 4’ को लेकर धीरे-धीरे कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं, जो फैन्स की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म की कहानी और कास्ट दोनों ही स्तर पर पहले से कहीं ज्यादा दमदार होगी.

    ट्रिपल धमाका: एक नहीं, तीन किरदार निभाएंगे ऋतिक रोशन

    फिल्म में ऋतिक रोशन न सिर्फ एक्शन में नजर आएंगे, बल्कि इस बार तीन अलग-अलग रोल्स में दिखेंगे. खबर है कि कहानी को टाइम ट्रैवल के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा. जिसमें पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के कृष को दिखाया जाएगा. यह नया एक्सपेरिमेंट दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित हो सकता है.

    23 साल बाद 'जादू' की वापसी तय

    ‘कोई मिल गया’ से जिस एलियन कैरेक्टर जादू ने बच्चों और बड़ों के दिलों में खास जगह बनाई थी, वो अब लगभग 23 साल बाद ‘कृष 4’ में वापसी करने जा रहा है. मेकर्स का मकसद है पुरानी यादों को ताजा करना और उन्हें मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़कर एक नई पीढ़ी तक पहुंचाना.

    मल्टीस्टारर कास्ट में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे

    जहां पहले से ही प्रियंका चोपड़ा की वापसी की चर्चा थी, अब खबरें आ रही हैं कि प्रीति जिंटा और रेखा भी फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं. ये कास्टिंग फ्रेंचाइज़ी को एक भावनात्मक और पारिवारिक गहराई देने वाली होगी.

    खुद डायरेक्ट करेंगे ऋतिक?

    सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि इस बार फिल्म को ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट कर सकते हैं. वे अपने राइटर्स की टीम और यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर बारीकी से काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी.

    VFX और प्री-विजुअलाइज़ेशन पर मेकर्स का फोकस

    YRF स्टूडियो में इस वक्त ‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन पर जोर-शोर से काम हो रहा है. खासतौर पर VFX और एक्शन सीक्वेंस को लेकर मेकर्स कोई समझौता नहीं करना चाहते. फिल्म को इंटरनेशनल लेवल की क्वालिटी देने की पूरी तैयारी की जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीनी पॉप स्टार जैक्सन वांग फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन खुद जैक्सन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

    यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को 15000 करोड़ का चूना! जानिए क्या होती है शत्रु संपत्ति, जिसमें फंस गए एक्टर