लॉक्ड बाइक नहीं हटा पाया थानेदार, दुकानदार पर कर दी थप्पड़ों की बौछार, बेहोश होकर गिरा तो सड़क पर घसीटा

    Kota News: राजस्थान के कोटा से पुलिसिया ज़्यादती की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. एक थानेदार और उसके सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा एक दुकानदार की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    Kota police brutality Shopkeeper assault
    Kota police brutality Shopkeeper assault

    Kota News: राजस्थान के कोटा से पुलिसिया ज़्यादती की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. एक थानेदार और उसके सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा एक दुकानदार की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र का है, जहां 29 मई 2025 को अलमारी बनाने वाले दुकानदार रिज़वान को केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने दूसरे की बाइक नहीं हटा पाई.

    थप्पड़ों की बौछार और फिर घसीटा

    दुकान के बाहर किसी और की बाइक खड़ी थी, जो लॉक थी. थानेदार पुष्पेंद्र बंसीवाल ने रिज़वान से बाइक हटाने को कहा. रिज़वान ने असमर्थता जताई, लेकिन थानेदार ने गुस्से में आकर थप्पड़ों की बारिश कर दी. यही नहीं, अन्य पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट में साथ दिया. रिज़वान के अनुसार, उसका कुछ दिन पहले कान का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन पुलिस ने यह जानने की भी कोशिश नहीं की. पिटाई से बेहोश होने के बाद उसे सड़क पर घसीटा गया.

    वायरल वीडियो ने खोली सच्चाई

    पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमाता जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे थानेदार और पुलिसकर्मी मिलकर रिज़वान को पीट रहे हैं. यह वीडियो अब स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों के आक्रोश का कारण बन गया है.

    पुलिस की सफाई और कार्रवाई

    थानेदार पुष्पेंद्र बंसीवाल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाली रैली को लेकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा था, और रिज़वान ने बदसलूकी की. हालांकि, वीडियो में पुलिस की मारपीट को झुठलाना मुश्किल है. कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी राजेश टेलर को सौंपी है.

    पीड़ित ने लगाई गुहार

    रिज़वान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त और कोर्ट में शिकायत दर्ज करवा दी है. पीड़ित का कहना है कि उसे न्याय चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें: 'बोरे में लाश है...', खोलकर देखा तो निकला कुत्ता, शरारती तत्वों ने पुलिसवालों का बनाया मजाक