किस किसको प्यार करूं 2 का पहला धमाका — हनी सिंह और कपिल शर्मा की ‘फुर्र’ आउट!

    Kis Kis Ko Pyaar Karun 2: फुर्र का टीज़र देखकर लॉगों का जोश वैसे ही आसमान पर था—सबको इंतज़ार था हनी सिंह और कपिल शर्मा को फुल-ऑन पंजाबी ठुमकों में देखने का. अब वो लम्हा आ गया! गाना आखिरकार रिलीज़ हो चुका है.

    Kis Kis Ko Pyaar Karun 2 Trailer Launched
    Image Source: Social Media

    Kis Kis Ko Pyaar Karun 2: फुर्र का टीज़र देखकर लॉगों का जोश वैसे ही आसमान पर था—सबको इंतज़ार था हनी सिंह और कपिल शर्मा को फुल-ऑन पंजाबी ठुमकों में देखने का. अब वो लम्हा आ गया! गाना आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, और फैन्स के लिए ये एकदम हाई-एनर्जी दावत है—जहाँ ये जोड़ी अपनी धमाकेदार वाइब से पूरा डांस फ्लोर हिला देती है.

    यह गाना एक बड़े स्टेडियम में शूट किया गया है, जहाँ डिस्को लाइट्स और बिजली जैसी चमक पूरे माहौल को पार्टी मोड में बदल देती है. गाना हनी सिंह और जोश ब्रार ने गाया है, म्यूज़िक भी हनी सिंह ने बनाया है, और राज ब्रार के लिखे बोल गाने को और भी कैची बना देते हैं.

    कपिल मेरा बहुत प्यारा दोस्त है

    गाने के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा, “कपिल मेरा बहुत प्यारा दोस्त है और उसकी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के लिए गाना बनाना बहुत मज़ेदार रहा. फुर्र एक पूरा पार्टी बैंगर है.ऐसा ग्रूव कि बस डांस करो और रुकने का मन ही ना करे! तो चलिए, सब मिलकर फुर्र करते हुए सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं.”

    यहां देखें VIDEO

    फिर फंसेंगे कपिल शर्मा

    किस किसको प्यार करूं 2 इस बार और भी मज़ेदार शादी-कॉमेडी लेकर आ रही है, जहाँ कपिल का किरदार फिर से एक मल्टी-कल्चर शादी के झमेले में फंसा नज़र आएगा. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी यह फैमिली एंटरटेनर, रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान द्वारा, वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास–मस्तान फ़िल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाई गई है. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

    यह भी पढ़ें: क्या तान्या से नाराज हैं मृदुल? घर से बाहर निकलकर कहा- वो फेक हैं