Kiara Advani Bikini Photo: एक बार फिर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार मामला जुड़ा है 'वॉर 2' के टीजर में दिखाए गए कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन से. वर्मा ने इस सीन की तस्वीरें आपत्तिजनक कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया.
क्या है मामला?
मंगलवार की रात, राम गोपाल वर्मा ने कियारा की बिकिनी लुक वाली तस्वीरें साझा करते हुए अश्लील और द्विअर्थी टिप्पणियां कीं. इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर वर्मा की जमकर आलोचना शुरू हो गई. कई यूजर्स ने उन्हें 'ठरकी बुद्धा' तक कह डाला. बढ़ते विरोध को देखते हुए उन्होंने बुधवार सुबह चुपचाप पोस्ट डिलीट कर दी.
टीजर में कियारा का बोल्ड लुक
'वॉर 2' का टीजर मंगलवार को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने नजर आएंगे. टीजर में कियारा आडवाणी एक गोल्डन बिकिनी में पूल के किनारे वॉक करती नजर आईं. हालांकि यह सीन कुछ सेकंड का था, लेकिन इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.
Ram Gopal Varma has lost it !!!!!
by u/mahaavtar in BollyBlindsNGossip
फैंस का रिएक्शन और वर्मा पर गुस्सा
राम गोपाल वर्मा की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया. एक यूजर ने लिखा, "इनके विचार दिनों-दिन गंदे होते जा रहे हैं." वहीं दूसरे ने लिखा, "अगर ये पब्लिक में ऐसा बोलते हैं तो प्राइवेट में क्या सोचते होंगे? कई फैंस ने कियारा के सम्मान की रक्षा करते हुए वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराने की मांग की.
कियारा ने जताई खुशी, लेकिन बनी चर्चा का केंद्र
विवाद के बीच कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया पर 'वॉर 2' को लेकर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "यह मेरी पहली वाईआरएफ फिल्म है, पहला एक्शन रोल और पहला बिकिनी शॉट भी. ऋतिक और एनटीआर जैसे स्टार्स के साथ काम करना गर्व की बात है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनके बिकिनी लुक पर सवाल उठाए, खासतौर पर तब जब अफवाहें हैं कि कियारा गर्भवती हैं. एक यूजर ने कहा, "अगर आप मां बनने वाली हैं, तो ऐसे सीन क्यों?" वहीं कुछ ने इसे महिलाओं की 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' बताया.
यह भी पढ़ें: महवश की सीरीज देख चहक उठे चहल, स्टोरी डालकर बांधे तारीफों के पुल; क्या सच में कर रहे डेट?