रे हम ज़िंदा बानी, खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत, सोशल मीडिया पर फैल गई झूठी खबर; स्‍टार ने किया रिएक्ट

    सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म है और इस बार निशाने पर आए हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की झूठी खबर वायरल हो गई.

    Khesari lal yadav fake death news spread on social media actor react
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म है और इस बार निशाने पर आए हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मौत की झूठी खबर वायरल हो गई. पोस्ट में दावा किया गया कि हार्ट अटैक के चलते खेसारी लाल यादव का निधन हो गया है. खबर इतनी तेजी से फैली कि कुछ फैंस ने तो श्रद्धांजलि पोस्ट तक कर डाली.


    इन अफवाहों के बीच खुद खेसारी लाल यादव ने मोर्चा संभाला और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा रे हम जिंदा बानी… मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग. उनका यह पोस्ट सामने आते ही फैंस को बड़ी राहत मिली और लोगों ने राहत की सांस ली. कई प्रशंसकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी फर्जी खबरें न सिर्फ परेशान करती हैं, बल्कि एक कलाकार के परिवार और चाहने वालों के लिए मानसिक पीड़ा का कारण बनती हैं.

    कैसे शुरू हुई यह अफवाह?

    यह अफवाह सबसे पहले 'Aryan Rajput Official' नामक फेसबुक पेज से फैली. इस पेज पर खेसारी की एक तस्वीर शेयर की गई, जिस पर लिखा था, “भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भोजपुरी जगत के मशहूर गायक-अभिनेता स्व. खेसारी लाल यादव.”यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने बिना पुष्टि किए इसे शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर अफवाह की बाढ़ आ गई.

    खेसारी का नया गाना मचा रहा है धूम

    इन दिनों खेसारी लाल यादव अपने नए गाने ‘गईल जबसे मिल के’ को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री स्वाति पांडे नजर आ रही हैं. गाने को खुद खेसारी ने गाया है और रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

    अपकमिंग फिल्म ‘डंस’ से खेसारी फिर करेंगे धमाल

    खेसारी लाल यादव की अगली फिल्म ‘डंस’ (Dance) का मोशन टीज़र कुछ समय पहले जारी किया गया था, जिसमें उनका लुक खासा सराहा गया. यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन की भी झलक देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है और यह 7 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में खेसारी के साथ नजर आएंगे: समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, विजया लक्ष्मी, शाहवर अली, देव सिंह, गौरी शंकर

    यह भी पढ़ें: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द बंगाल फ़ाइल्स की रिलीज से पहले किया दिल्ली का दौरा, काली माता मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद