Dating Apps: भारत में हाल के कुछ सालों में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, खासकर Gen Z और Gen Alpha के बीच. इस डिजिटल रोमांस का क्रेज़ अब सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी युवा इसका हिस्सा बन रहे हैं. ऐप्स जैसे Tinder, Bumble, Hinge और TrulyMadly अब हर किसी के फोन में जगह बना चुके हैं. हालांकि, इस बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ एक नई चिंता भी सामने आई है और वो है ऑनलाइन स्कैम्स. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अहम टिप्स देंगे, जिनसे आप डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षित रह सकते हैं.
1. निजी जानकारी को रखें सुरक्षित
ऑनलाइन किसी से भी बात करते समय अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें. घर का पता, फोन नंबर, ऑफिस का नाम या बैंक डिटेल्स किसी से भी शेयर करना बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसे लोग आपके इन डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे आपकी पहचान चुराना या आपको परेशान करना.
2. 'रेड फ्लैग्स' पहचानें
कभी भी अगर कोई शख्स बहुत जल्दी आपसे प्यार का इज़हार करता है, या वीडियो कॉल से बचता है, तो ये एक रेड फ्लैग हो सकता है. स्कैमर्स अक्सर भावनात्मक तरीके से आपकी सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. ऐसे मामलों में सतर्क रहना बहुत जरूरी है.
3. आँख मूंदकर विश्वास न करें
यदि आप किसी से बातचीत कर रहे हैं, तो उसकी प्रोफ़ाइल की सच्चाई जांचना न भूलें. आप उसकी फोटो का रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं या उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक कर सकते हैं. अगर वह शख्स अपना सोशल मीडिया शेयर करने से कतराता है या जानकारी मेल नहीं खाती, तो यह एक बड़ा अलार्म हो सकता है.
4. पैसों की मदद? कभी नहीं
स्कैमर्स अक्सर एक झूठी आपातकालीन स्थिति का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं. चाहे उनकी कहानी कितनी भी भावुक लगे, किसी को भी पैसे भेजना समझदारी नहीं है. किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजने से बचें जिसे आपने कभी देखा तक नहीं.
5. फर्जी प्रोफाइल्स को रिपोर्ट और ब्लॉक करें
अगर आप किसी डेटिंग ऐप पर एक संदिग्ध प्रोफ़ाइल देखते हैं, तो तुरंत उसे रिपोर्ट और ब्लॉक करें. ये फेक प्रोफाइल्स अक्सर आपको भावनात्मक तरीके से बहलाने की कोशिश करती हैं. जैसे ही आप किसी जालसाज से मिलें, उसे तुरंत ब्लॉक कर दें ताकि आप और दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: बैलेंस चेक करने की लिमिट, ऑटो-पे का बदलेगा समय, 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, जानें सबकुछ