क्या काव्या मारन की होने जा रही शादी? 'Lol... चिल आउट'... फेमस म्यूजिक कंपोजर ने तोड़ी चुप्पी

    सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा था कि काव्या जल्द ही मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ शादी करने जा रही हैं.

    kavya maran and anirudh Ravichander getting marry know whats truth
    Image Source: Social Media

    सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा था कि काव्या जल्द ही मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ शादी करने जा रही हैं. इस खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी, लेकिन अब खुद अनिरुद्ध ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है.

    वायरल हुई थी डिनर डेट की खबर

    कहा जा रहा था कि काव्या और अनिरुद्ध को एक डिनर डेट पर साथ देखा गया, जिसके बाद अफवाहें उड़ीं कि दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस खबर ने इतनी तेजी से आग पकड़ी कि फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

    अनिरुद्ध ने किया साफ: 'ये सब अफवाह है'

    जब यह चर्चा काफी बढ़ गई तो अनिरुद्ध रविचंदर ने सोशल मीडिया पर सामने आकर इस वायरल खबर का खंडन किया. उन्होंने हंसते हुए लिखा, "शादी? LOL… शांत रहो और कृपया ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करो." उनके इस जवाब से साफ हो गया कि फिलहाल इस तरह की किसी भी खबर में कोई सच्चाई नहीं है.

    कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर?

    अनिरुद्ध साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं. 'कोलावेरी डी' गाने से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ में कई सुपरहिट गाने दिए और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के जरिए बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री की. अनिरुद्ध का परिवार भी काफी प्रतिष्ठित है. उनके पिता रवि राघवेंद्र एक अभिनेता हैं और उनकी मां लक्ष्मी क्लासिकल डांसर हैं. खास बात यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता उनकी मौसी हैं.

    काव्या मारन: क्रिकेट की ग्लैमरस फेस

    काव्या मारन आईपीएल के दौरान सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन होने के नाते वह अक्सर टीम के हर मैच में दिखाई देती हैं. उनकी मुस्कान, उनके रिएक्शन और उनकी उत्साह भरी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हालांकि, काव्या सोशल मीडिया से दूर रहती हैं और उनका कोई आधिकारिक इंस्टाग्राम या अन्य अकाउंट नहीं है.

    यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने हटाया चोकर्स का टैग, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 27 साल बाद जीता ICC टूर्नामेंट