विकी के जिस फैशन स्टाइल पर मर मिटती हैं लड़कियां, उसे उन्होंने कहां से सीखा?

    फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भरी कहानियों में कुछ रिश्ते वाकई खास होते हैं — विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रिश्ता उन्हीं में से एक है. दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक मीडिया की नजरों से बचाए रखा, लेकिन जब दुनिया को उनकी मोहब्बत का पता चला, तो हर कोई इस जोड़ी का फैन बन गया.

    Katrina Kaif Scold Vicky Kaushal Over his Dressing style shared a story
    Image Source: Social Media

    फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भरी कहानियों में कुछ रिश्ते वाकई खास होते हैं — विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रिश्ता उन्हीं में से एक है. दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक मीडिया की नजरों से बचाए रखा, लेकिन जब दुनिया को उनकी मोहब्बत का पता चला, तो हर कोई इस जोड़ी का फैन बन गया. अब जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तो विक्की कौशल ने खुलकर बताया है कि कैसे कैटरीना के आने से उनकी जिंदगी और व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव आया.

    कैटरीना ने सिखाया स्टाइल और अनुशासन

    एक इंटरव्यू या किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं, बल्कि 2024 में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने अपने दिल की बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि कैटरीना ने उनकी जिंदगी में दो बेहद जरूरी चीजें जोड़ दीं — ड्रेस सेंस और डिसिप्लिन.

    क्या जोकर बनकर जा रहे हो?

    विक्की ने मजाकिया अंदाज़ में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि एक बार जब वह एक अजीब-सा आउटफिट पहनकर बाहर जाने लगे, तो कैटरीना ने तुरंत उन्हें टोक दिया. “उसने मुझे अंदर खींचते हुए कहा, 'तुम इस कपड़े में घर से बाहर नहीं जा सकते.' मैंने पूछा, ‘इसमें क्या गलत है?’ और उसने जवाब दिया, ‘सब कुछ.’ इसके बाद विक्की को समझ आया कि फैशन और सादगी के बीच भी एक बैलेंस ज़रूरी होता है — और यह उन्हें कैटरीना ने बखूबी सिखाया.

    अनुशासन का असली मतलब समझाया

    स्टाइल के साथ-साथ कैटरीना ने विक्की को अनुशासन का महत्व भी सिखाया. विक्की कहते हैं, “जब उसका कोई गाना या एक्शन सीन होता है, तो वह पूरी तरह बदल जाती है. पांच महीने पहले से ही मानसिक और शारीरिक तैयारी शुरू कर देती है. उसका डाइट प्लान, रूटीन — सब कुछ बदल जाता है.”

    कड़ी मेहनत के पीछे का जुनून

    ‘शीला की जवानी’ और ‘कमली’ जैसे गानों से फेमस हुईं कैटरीना कैफ की मेहनत को लेकर विक्की ने कहा, “मुझे बाद में समझ आया कि उसने ये प्रतिष्ठा सिर्फ टैलेंट से नहीं, बल्कि लगातार मेहनत और समर्पण से हासिल की है. वह कभी भावुक नहीं होती, उसका रवैया होता है – जो करना है, वह करना है.”

    काम के मोर्चे पर व्यस्त हैं विक्की कौशल

    विक्की कौशल फिलहाल संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नज़र आएंगे. इससे पहले उन्हें ‘छावा’ नामक पीरियड वॉर ड्रामा में देखा गया था.

    यह भी पढ़ें: मेट गाला इवेंट में शकीरा की ड्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, दिलजीत बोले- सपना टूट गया