कर्नाटकः जिस पत्नी की हत्या में जेल गया पति, 4 साल बाद होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ मिली

कर्नाटक के मैसुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चार साल पहले एक महिला अचानक लापता हो गई थी.

Karnataka wife whose murder sent husband to jail found with her boyfriend in a hotel room
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

कर्नाटक के मैसुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चार साल पहले एक महिला अचानक लापता हो गई थी. उसके परिवार ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने पति को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही थी, लेकिन फिर जेल में बंद पति के एक दोस्त ने कुछ ऐसा देखा कि उसकी आंखें फटी रह गईं. उसने मोबाइल में वीडियो और तस्वीरें लीं और जब इन तस्वीरों को देखा गया, तो सब हैरान रह गए. पत्नी, जिसकी हत्या में पति जेल में था, वह असल में अपने प्रेमी के साथ कहीं घूम रही थी.

साढ़े चार साल बाद जिंदा मिली

कुरुबरा मल्लिगे को मृत मान लिया गया था, लेकिन वह अचानक साढ़े चार साल बाद जिंदा मिलीं. मल्लिगे के पति पर उनकी हत्या का आरोप था. मल्लिगे ने बताया कि सुरेश उनके पहले पति हैं और उनके साथ उनकी 18 साल की शादी हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह अब अपने दूसरे पति, गणेश के साथ कोडागु में रह रही हैं.

मल्लिगे की शादी 18 साल पहले सुरेश से हुई थी. वे कोडागु के बसावनहल्ली में रहते थे. 19 अक्टूबर 2020 को मल्लिगे अचानक लापता हो गईं. जब सुरेश ने सुबह उन्हें नहीं पाया, तो कुछ हफ्तों बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसी दौरान, महिला के परिवार ने सुरेश पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने कुछ मामूली सबूत जुटाए और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. फिर उस पर पत्नी की हत्या का मुकदमा शुरू हुआ. पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी.

पुलिस ने मल्लिगे को हिरासत में लिया

इधर, सुरेश का दोस्त एक दिन यात्रा कर रहा था और बस में था. बस रास्ते में एक होटल के पास रुकी, और वह होटल में गया. वहां उसने एक महिला को गुलाबी सूट पहने हुए देखा. यह महिला कुरुबरा मल्लिगे थी, जो मरी हुई मानी जा रही थी. सुरेश के दोस्त ने तुरंत मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया और यह सब सुरेश को दिखाया, ताकि वह पहचान सकें.

1 अप्रैल को, कोडागु पुलिस ने मल्लिगे को हिरासत में लिया और फिर उसे मैसूर की अदालत में पेश किया. वहां मल्लिगे ने यह स्वीकार किया कि वह सुरेश की पहली पत्नी थीं और उनका अफेयर गणेश से हो गया था. वह 2020 में गणेश के साथ भाग गई थीं और अब कोडागु में रह रही थीं. मल्लिगे ने यह भी कहा कि उसने गणेश से दूसरी शादी कर ली है.

अब कुछ सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि सुरेश, जो एक दिहाड़ी मजदूर हैं, पर बिना किसी ठोस सबूत के हत्या का आरोप क्यों लगाया गया? और पुलिस ने मल्लिगे के परिवार के इस दावे को क्यों नहीं माना कि वह जिंदा हैं? मल्लिगे को ढूंढने के लिए पुलिस ने कोई विशेष प्रयास क्यों नहीं किया?

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से 8116 किमी दूर एक बार फिर भीषण भूकंप से हिली धरती, पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह मचा हड़कंप