कर्नाटक के बेंगलुरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 वर्षीय युवक कार्तिक ने महज 10 हजार रुपये की शर्त जीतने के लिए अपनी जान गंवा दी. उसने अपने दोस्तों से यह दावा किया था कि वह पांच बोतल शराब बिना पानी मिलाए पी सकता है. दोस्त उस पर शर्त लगाने के लिए तैयार हो गए, और जैसे ही उसने शर्त पूरी की, उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस हादसे में कार्तिक की जान चली गई. इस घटना से युवक के परिवार में मातम पसर गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्तों के साथ घुम रहा था. इसी बीच उसने अपने दोस्तों से कहा कि वो बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी सकता है. वहीं दोस्तों ने भी कार्तिक को उकसा दिया और इस पर 10 हजार रुपये नकद देने की बात कह दी. फिर क्या था कार्तिक ने बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी ली.
शराब तो उसने पी ली मगर उसकी हालत खराब होने लगी. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार्तिक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. वह आठ दिन पहले ही पिता बना था. इस घटना में उसके दोस्तों वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है.
क्या कहते हैं WHO के आंकड़े?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल शराब के कारण 2.6 मिलियन लोगों की मौत होती है, जो वैश्विक मृत्यु दर का 4.7 प्रतिशत है। यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी देती है कि नशे की आदतें और उकसाने वाली शर्तें कितनी खतरनाक हो सकती हैं
ये भी पढ़ें: पहले देवर संग भागी मौलाना की बीवी, अब कर रही सजा की मांग; जानें क्या है मामला?