पहले देवर संग भागी मौलाना की बीवी, अब कर रही सजा की मांग; जानें क्या है मामला?

    उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पारंपरिक परिभाषा को ही हिला कर रख दिया है. एक मौलाना की पत्नी अर्शी, जो तीन महीने पहले अपने ही देवर साबिर के साथ घर छोड़कर चली गई थी.

    Meerut Maulana Wife New video claims didn't said anything on beard punish me
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला पारिवारिक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पारंपरिक परिभाषा को ही हिला कर रख दिया है. एक मौलाना की पत्नी अर्शी, जो तीन महीने पहले अपने ही देवर साबिर के साथ घर छोड़कर चली गई थी, अब वापस लौट आई है—लेकिन इस बार अपने देवर से निकाह करने की जिद के साथ. घर लौटते ही अर्शी और उसके पति साकिर के बीच जमकर कहासुनी हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए, और अब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बयानों तक पहुंच चुका है.

    पति की दाढ़ी से नहीं, उसकी हरकतों से थी परेशानी

    पति साकिर ने पहले दावा किया था कि उसकी पत्नी को उसकी लंबी दाढ़ी से नफरत थी, और जब उसने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया तो वह देवर के साथ भाग गई. लेकिन अर्शी ने अपने वायरल वीडियो में साफ इनकार किया और कहा कि सच्चाई कुछ और है. “मेरे पति में मर्दानगी की कमी है, वो कॉलगर्ल्स के पास जाता था. उसकी बहन ने ही मुझे ब्लैकमेल किया और झूठे इल्जाम लगाए.” उसने यह भी दावा किया कि साकिर के परिवार ने उसे पांच लाख रुपये लाने को कहा था, जिसके बदले उसे देवर साबिर से निकाह की इजाज़त दी जाएगी, लेकिन वादा निभाया नहीं गया.

    “ननद ही फसाद की जड़”

    अर्शी का कहना है कि इस पूरे मामले के पीछे उसकी ननद का हाथ है, जिसने जानबूझकर उसे बदनाम करने की कोशिश की. आरोप है कि ननद ने उसके देवर के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और उसका नाम कई लड़कों के साथ जोड़कर बदनामी की.

    देवर साबिर ने भी लगाए आरोप

    सिर्फ अर्शी ही नहीं, उसका देवर साबिर भी अब खुलकर सामने आ गया है. उसने दावा किया कि उसके बड़े भाई और भाभी ने अर्शी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. दोनों का कहना है कि वे अब आपस में निकाह करना चाहते हैं और एक साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं.

     “मामला अब आपसी सहमति से सुलझ चुका है”

    मेरठ पुलिस के मुताबिक, इस पूरे विवाद में अब दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर अब भी ये मामला चरम पर वायरल हो रहा है, जहां लोग रिश्तों की इस उलझन पर अलग-अलग राय दे रहे हैं.
     

    यह भी पढ़े: सीमा हैदर की बेटी को मिल गई भारत की नागरिकता? एपी सिंह ने किया दावा, जानिए पूरा मामला