कानपुर में लिव-इन में रह रहे युवक ने किया सुसाइड, 'सैयारा' देखने के बाद तलाकशुदा प्रेमिका से हुई थी तू-तू मैं-मैं

    कानपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने हाल ही में एक फिल्म देखकर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

    Kanpur young man committed suicide by hanging after watch Saiyaara
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Kanpur Crime News: कानपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने हाल ही में एक फिल्म देखकर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, परिजनों ने तलाकशुदा महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 4 मिनट 24 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है.

    कौन था लखन शुक्ला?

    जरौली फेस-2 में मिठाई की दुकान चलाने वाले अर्जुन शुक्ला का बेटा लखन शुक्ला (उम्र करीब 26 वर्ष) पिता के साथ दुकान संभालता था. छह महीने पहले लखन की मुलाकात बर्रा के हरदेव नगर में रहने वाली गुनगुन नाम की तलाकशुदा महिला से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. परिजनों का आरोप है कि गुनगुन ने लखन को प्रेमजाल में फंसा कर उससे पैसे और जेवर निकलवा लिए और करीब दो महीने पहले लखन ने घर छोड़कर गुनगुन के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया.

    महिला की शादी और लिव-इन की कहानी

    परिजनों के मुताबिक, महिला मित्र गुनगुन की शादी जनवरी 2024 में दिल्ली में रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही गुनगुन अपने पति को छोड़कर मायके आ गई और फिर लखन के संपर्क में आ गई. इसके बाद दोनों ने काकादेव ओम चौराहा के पास किराए पर कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया. इसी दौरान लखन ने दुकान आना बंद कर दिया और पूरा समय महिला के साथ बिताने लगा.

    मूवी देखी, पिज्जा खाया और फिर मिली मौत

    पड़ोसियों के अनुसार, मंगलवार की रात लखन अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म ‘सैयारा’ देखने गया था. फिल्म देखकर दोनों ने बाहर पिज्जा खाया और देर रात करीब 1 बजे अपने कमरे पर लौटे. सुबह होते ही कमरे से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं और दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने खटखटाना शुरू किया. काफी देर बाद जब दरवाजा खोला गया तो लखन का शव आधा बेड पर और आधा जमीन पर औंधे मुंह पड़ा मिला.

    4 मिनट 24 सेकंड का वीडियो आया सामने

    घटना के समय पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, इसी दौरान एक पड़ोसी ने पूरे घटनाक्रम का 4 मिनट 24 सेकंड का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में देखा गया कि दरवाजा खटखटाने पर अंदर से महिला की आवाज आई, “चाबी मिल गई है, दरवाजा खोल रही हूं.” दरवाजा खुलने पर सभी लोग अंदर पहुंचे तो लखन को मृत पाया गया. शव देखकर लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

    परिवार का आरोप: हत्या है आत्महत्या नहीं

    लखन के परिजनों का कहना है कि गुनगुन ने लखन को फंसाकर उससे पैसे और गहने ले लिए और उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

    पुलिस जांच में जुटी

    पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी. वहीं, 4 मिनट 24 सेकंड के वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है ताकि घटना के दौरान कमरे में क्या हुआ, यह स्पष्ट हो सके. फिलहाल पुलिस लिव-इन में रह रही महिला मित्र से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.   

    ये भी पढ़ें: रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, देखते ही मचा शोर, गांव वालों ने चोर समझकर लाठी-डंडों से पीटा