Kanpur News: कभी-कभी मामूली कहे जाने वाले विवाद भी बेहद खौफनाक मोड़ ले लेते हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ स्थित रतन प्लैनेट अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई और देखते ही देखते एक युवक ने अपार्टमेंट सचिव की नाक ही काट डाली.
'पार्किंग' बन गई नाक का सवाल
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब फ्लैट मालिक क्षितिज ने अपनी निर्धारित पार्किंग में किसी और की गाड़ी खड़ी देख ली. उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सोसाइटी सचिव और रिटायर्ड इंजीनियर रूपेंद्र को फोन किया. रूपेंद्र ने गार्ड से वाहन हटाने को कहा लेकिन क्षितिज ने उन्हें खुद नीचे आने को मजबूर किया. नीचे पहुंचते ही क्षितिज ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवक ने दांतों से नाक का एक हिस्सा काट लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत
यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो फुटेज पुलिस के पास है और उसकी मदद से जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. घायल रूपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है. उनके बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
समाज में बढ़ रही असहिष्णुता की बानगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोगों की सहनशीलता तेजी से खत्म होती जा रही है. छोटे-छोटे मतभेद अब हिंसा का रूप लेने लगे हैं. अपार्टमेंट संस्कृति में अक्सर पार्किंग या नियमों को लेकर झगड़े होते हैं, लेकिन यह घटना बर्बरता की हद पार कर गई.
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं और आरोपी क्षितिज से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सॉरी सर, गलती हो गई.. सरेआम महिला को Kiss करके फरार हुआ मनचला, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर नहीं भूलेगा