बेंगलुरु: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 14.8 किलोग्राम सोने के साथ हिरासत में लिया. यह घटना 3 मार्च की देर रात की है, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है.
रान्या, कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जांच के प्रमुख बिंदु:
कई बार दुबई यात्रा: पिछले 15 दिनों में रान्या चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं, जिससे उन पर संदेह बढ़ा.
सुरक्षा एजेंसियों की नजर: DRI की दिल्ली टीम पहले से ही उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी और उनकी फ्लाइट के लैंड होने से पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
सोने की तस्करी का संदेह: प्रारंभिक जांच में पता चला कि रान्या अपने कपड़ों में सोना छुपाकर ला रही थीं.
प्रभाव का उपयोग करने की कोशिश: एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने खुद को कर्नाटक डीजीपी की बेटी बताकर स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन DRI ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
संभावित तस्करी नेटवर्क:
रान्या ने दावा किया कि वह व्यापार के उद्देश्य से दुबई गई थीं, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि वह एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह पहली बार की घटना है या इसके पीछे कोई विस्तृत तस्करी नेटवर्क सक्रिय है.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:
इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, भाजपा विधायक डॉ. भरत शेट्टी ने इस घटना को सत्ता के दुरुपयोग से जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आगे की कार्रवाई:
अधिकारियों की जांच जारी है, और अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या इस मामले में कोई अन्य लोग भी संलिप्त हैं. फिलहाल, रान्या को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की पूछताछ जारी है.
ये भी पढे़ं- 'अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे', विधान परिषद में सीएम योगी की 'दहाड़'